
भोपाल। बिजली कंपनी की टीम साल भर मेंटेनेंस करती हैं, इसके बाद भी जनता को बिजली कटौती के झंझट से मुक्ति नहीं मिलती है। हालत यह है कि संधारण कार्य के नाम पर लगभग हर दूसरे दिन किसी न किसी क्षेत्र में बिजली गुल रहती है। जिससे जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्दी होने के कारण वर्तमान में घरों में बिजली का उपयोग भले ही कम है, लेकिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए बिजली बहुत जरूरी है। ऐसे में बार-बार बिजली कटौती होने से व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। खासतौर पर बिजली का बिल चुकाने के बाद जनरेटर का अलग से खर्चा उठाना पड़ता है। वहीं छोटे व्यापारियों के पास जनरेटर की सुविधा भी नहीं होती है, ऐसे में उनकी दिक्कत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved