img-fluid

जैसलमेर के सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा, पिलर गिरने मासूम छात्र की मौत

July 28, 2025

जैसलमेर: जैसलमेर जिले (Jaisalmer District) के पूनमनगर गांव (Poonamnagar Village) के स्कूल परिसर (School Premises) में आज बड़ा हादसा (Major Accident) हो गया. यहां तेज हवाओं से स्कूल गेट का पिलर एक मासूम छात्र (Innocent Student) पर गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में स्कूल का एक टीचर (Teacher) भी बुरी तरह से जख्मी (Injured) हो गया. उसके दोनों पैर टूट गए बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन (Police Administration) मौके पर पहुंच गया है.


जानकारी के अनुसार जर्जर सरकारी सिस्टम का शिकार हुए मासूम का नाम अरबाज (9) है. वह पहली कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. हादसे के वक्त अरबाज स्कूल से बाहर निकल रहा था. उसी दौरान स्कूल के मुख्य गेट का एक पिलर तेज हवाओं के कारण अरबाज पर गिर पड़ा. पिलर गिरते ही अरबाज उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. उसी समय स्कूल का टीचर अशोक सोनी भी वहां था. हादसे में वह भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. पिलर का कुछ भाग उसके पैरों पर पड़ा इससे उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए.

Share:

  • चीन ने बनाया वो अचूक हथियार, हवा में फुस्स हो जाएगा अमेरिकी सुरक्षा सिस्टम

    Mon Jul 28 , 2025
    डेस्क: चीन (China ) वो देश है, जो किसी भी कीमत पर दुनिया में बादशाहत करने के लिए बेकरार है. उसकी अलग-अलग नीतियां हैं, जो न सिर्फ ग्लोबल पॉलिटिक्स (Global Politics) को प्रभावित करती हैं बल्कि वो रणनीतिक मामले में भी सुपरपावर अमेरिका (America) को पीछे छोड़ने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved