
मंडला। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला जिले (Mandla district) के अंजनिया चौकी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना (road accident) हुई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना लगभग रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर अंजनिया बाईपास के अहमदपुर चौराहे के पास हुई। रायपुर की ओर से सरिया लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसने आसपास मौजूद लोगों और एक पिकअप को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में जान गंवाने वालों में माहिष्मती ढाबा के संचालक शीतल गुप्ता शामिल हैं, जो ढाबे के बाहर खड़े थे। इसके अलावा पिकअप में सवार एक व्यक्ति और ट्रक में मौजूद करीब 11 साल का बच्चा भी दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रक का क्लीनर घायल अवस्था में मिला, जिसे तुरंत अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसा इतना भयानक था कि शवों की पहचान करना शुरू में मुश्किल हो गया, जिससे पुलिस को मृतकों की सही संख्या तय करने में समय लगा।
अंजनिया चौकी प्रभारी प्रवीण शर्मा ने बताया कि ट्रक एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था। ओवरटेक करते समय सड़क किनारे खड़ी पिकअप दिखाई दी, जिसमें मटर लोड की जा रही थी। पिकअप से टकराव टालने की कोशिश में ट्रक बेकाबू हुआ और सामने खड़े ढाबा संचालक को टक्कर मारते हुए पलट गया। टक्कर की तीव्रता इतनी थी कि ट्रक बाईपास पर दूर तक घसीटता चला गया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। सभी शवों को अंजनिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर रात के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved