
छतरपुर। मध्यप्रदेश (MP News) में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में लोगों की असमय मौतें भी हो रही है। ताजा मामला छतरपुर जिले का है जहां ट्रैक्टर ट्राली (tractor trolley) पलटने से दो किसानों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
दरअसल हादसा जिले के सटई थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में हुआ है। खाद लेकर लौट रहे किसान का ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। इस हादसे में 2 किसानों की मौत हो गई। खेत में भरे पानी में ट्रैक्टर ट्राली सहित पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने और पानी में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। दोनों मृतकों की उम्र 35 और 40 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved