• img-fluid

    काव्या को उसकी औकात दिखाएगी मालविका! अनुपमा बनाएगी अनुज से दूरी

  • January 05, 2022

    नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में हर दिन कुछ ऐसा ट्विस्ट सामने आता जा रहा है कि चाहकर भी अनुज और अनुपमा यानी #MaAn एक दूसरे के नहीं हो पा रहे. कहानी में बीते दिनों में कुछ ऐसे मोड़ आए हैं कि अनुपमा अपने दिल की बात को दिल में दबाए है वहीं अनुज भी उसके बोलने के इंतजार में बेकरार है. लेकिन आज यह साफ होने वाला है कि अनुपमा और अनुज को साथ देखने के लिए हमें अभी लंबा इंतजार करना होगा.

    काव्या को औकात दिखाएगी मालविका
    आज यानी बुधवार को आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि काव्या एक बार फिर मालविका पर बरसेगी कि वह उसके पति के गले क्यों लगती है. ऐसे में मालविका अपने फोन में उसे वह फोटो दिखाएगी जिसे देखते ही काव्या अपने अतीत को देख शर्म से पसीने-पसीने हो जाएगी. मालविका उसकी और वनराज की तस्वीर दिखाकर कहेगी कि इस समय भी वनराज और अनुपमा पति-पत्नी थे.

    अनुज थामेगा अनुपमा का हाथ
    दूसरी ओर हम देखेंगे कि अनुज और अनुपमा रास्ते में चलते हुए एक-दूसरे को अपनी जिंदगी के बारे में बताएंगे. इसी बीच चलते हुए अनुज, अनुपमा का हाथ थाम लेगा. वह पूछेगा कि अब वह इस हाथ को पकड़कर चल तो सकता है ना? तो अनुपमा भी सिर हिलाकर हां कह देगी.


    बा के बदले मिजाज
    यहां शाह हाउस में मालविका का सच सामने आने के बाद माहौल ही दूसरा नजर आएगा. बा अपने झूले पर मालिवका को झुलाती नजर आएगी. तभी पीछे खड़ी काव्या अपने मन में सोचेगी कि कपाड़िया एंपायर की मालकिन बनने की बात सुनकर बा का स्वभाव बदल गया है. कहीं ऐसा ना हो कि बा भी वनराज और काव्या के रिश्ते पर मोहर लगा दें. ऐसे में वह मालविका को घर से निकालने के लिए अपना ब्रह्मास्त्र चलाने की बात कहेगी.

    इस वजह से अनुज से दूरी बनाएगी अनुपमा
    वहीं अनुज, अनुपमा की साड़ी ठीक करेगा. इस दौरान वह बोलेगा कि अगर वह मालविका की भाभी होती तो वह रोज ये काम करता. ये बात सुनकर अनुपमा शर्मा जाएगी. लेकिन गोपी काका इस बात का पूरा फायदा उठाएंगे वह अनुज को चिढ़ाएंगे कि उसने दिल की बात कह दी और वहीं वह अनुपमा से भी कहेंगे वह अनुज से प्यार का इजहार करे. वह अनुपमा से अनुज का साथ देने का वादा भी लेंगे. लेकिन अनुपमा कहेगी कि जब तक मालविका और अनुज के बीच सब ठीक नहीं होता वह कुछ नहीं कहेगी.

    वनराज को खलेगी मालविका की बात
    इसके साथ ही हम देखेंगे कि वनराज एक प्रेजेंटेशन तैयार करेगा. लेकिन मालविका ये काम अनुज को दे देगी. ये बात सुनकर वनराज खुद को अपमानित महसूस करेगा. अनुपमा, वनराज के दिल और दिमाग को अच्छे से जानती है इसलिए वह इस बात को भांप जाएगी.

    Share:

    जेल रोड के दो पुराने व्यापारी लाखों के चोरी के मोबाइल के साथ नेपाल में पकड़ाए

    Wed Jan 5 , 2022
    नेपाल में ही एजेंट बनकर रहने लगे थे, आधा दर्जन व्यापारी खरीदते हैं चोरी का माल इंदौर। नेपाल पुलिस (Nepal Police) ने दो दिन पहले जेल रोड (Jail Road) के दो पुराने व्यापारियों को लाखों के चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों यहां से कारोबार बंद कर नेपाल (Nepal) में ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved