img-fluid

ममता ने अपने अहंकार में किसानों को नहीं मिलने दी केंद्र सरकार की आर्थिक मदद: मालवीय

December 25, 2020

कोलकाता। दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन दे रहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भाजपा ने किसानों के मुद्दों को फिर हमला बोला। शुक्रवार को भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी किसान सम्मान निधि से बंगाल के किसानों को वंचित रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि ममता ने अपने अहंकार में किसानों को केंद्रीय वित्तीय मदद मिलने से वंचित रखा है।

मालवीय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “पीसी के अहंकार का मतलब किसानों की पीड़ा है।” अमित ने लिखा, “आज, जब प्रधानमंत्री देशभर के 90 मिलियन कृषक परिवारों को 18,000 करोड़ रुपये प्रदान करेंगे, पश्चिम बंगाल के किसान वंचित होंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को भेजने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल में लगभग 72 लाख किसानों में से, लगभग 23 लाख ने पीएम किसान सम्मान कोष के तहत लाभ लेने के लिए केंद्रीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, लेकिन बुआ (ममता बनर्जी) ने उन्हें इजाजत नहीं दी है। पश्चिम बंगाल में प्रत्येक किसान अब तक 14,000 रुपये (नवीनतम किस्त सहित) से वंचित हैं और राज्य कुल 9,800 करोड़ रुपये की केंद्रीय मदद से वंचित है।

पश्चिम बंगाल में केवल 55 फीसदी कृषि भूमि सिंचाई के रेंज में है। पानी की प्रचुरता के बावजूद सिंचाई का बुनियादी ढांचा जीर्ण-शीर्ण है। यह 29 राज्यों में से 24वें स्थान पर है। वित्तीय वर्ष 2016-2017 की नाबार्ड की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की औसत आय के मामले में पश्चिम बंगाल 29 में से 24 वें नंबर के राज्य में शुमार है। किसानों की बदहाली बुआ के कारण है।”

Share:

  • गौतम गंभीर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है साहा ने एक टेस्ट खेला और बाहर कर दिया

    Fri Dec 25 , 2020
    नई दिल्ली. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों में ‘असुरक्षा’ पैदा कर दी है और ऋद्धिमान साहा तथा ऋषभ पंत के बीच रोटेशन का फैसला दोनों विकेटकीपरों के लिए ‘अनुचित’ है. एडिलेड में पहले टेस्ट में खराब फार्म में रहे साहा को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved