img-fluid

दाऊद इब्राहिम पर बोलकर फंसीं ममता कुलकर्णी, बोलीं- मेरा कोई लेना-देना नहीं

October 31, 2025

मुंबई। 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने दाऊद इब्राहिम और विकी गोस्वामी को लेकर कमेंट किया है। कई सालों से लो प्रोफाइल मैंटेन करने वाली ममता हाल (Mamta Kulkarni) ही में यूपी के गोरखपुर में एक इवेंट में पहुंचीं। यहां उनके दाऊद और विकी पर बयान दिया, जिससे हर तरफ हंगामा मच गया।

दाऊद से कोई लेना-देना नहीं
इवेंट में ममता ने पुरानी बातों को एड्रेस किया, जिसमें उनका नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा जाता था। इस पर उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम से दूर-दूर से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने साफ किया कि उनका नाम किसी और व्यक्ति के साथ जुड़ा था, संभवत: वह अपने पूर्व पार्टनर विकी गोस्वामी की बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वह कोई देश विरोधी या फिर आतंकी गतिविधियों में शामिल नहीं था।

ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘किसी एक का नाम जरूर था, लेकिन अगर आप देखो तो उसने कोई बम धमाका या फिर देश विरोधी काम नहीं किया था। मैं उसके साथ नहीं हूं, लेकिन वह आतंकी नहीं है। आपको उसका अंतर भी समझ में आना चाहिए।’


  • दाऊद से कभी नहीं मिली

    ममता ने कहा, ‘आप जब दाऊद का नाम लेते हो जिसके साथ मेरा नाम जुड़ा है, उसने कभी बॉम्ब ब्लास्ट किया बॉम्बे के अंदर। कभी सुना आपने? जिसका नाम आप ले रहे हो…दाऊद का नाम कभी था ही नहीं। दाऊद को तो मैं कभी जीवन में मिली ही नहीं हूं।’

    ममता का स्टेटमेंट ऑनलाइन वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने दाऊद के अपराधों को कम आंकने के लिए उनकी आलोचना की है। बता दें कि दाऊद पर 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। वह भारत का मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल में से एक है।
    ममता की सफाई

    30 अक्टूबर को हालांकि फिर सोशल मीडिया के जरिए ममता ने क्लीयर किया कि उनका स्टेटमेंट विक्की गोस्वामी के लिए थान कि दाऊद के लिए। ममता ने कहा, मेरा दाऊद से कोई लेना-देना नहीं है। महामंडलेश्वर यमाई ममता नंद गिरी।

    ममता के बारे में बता दें कि वह अपने समय की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने करण अर्जुन, बाजी, सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसी फिल्में की हैं।

    Share:

  • मध्यप्रदेश में मोंथा का असर, 11 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना

    Fri Oct 31 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चक्रवाती तूफान मोंथा (Montha) अपना असर दिखा रहा है। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के कारण मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश (thunderstorm and rain) और गरज-चमक का दौर जारी है। समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला और हलकी से मध्यम बारिश हुई। इसके चलते मौसम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved