img-fluid

Aliens के साथ शख्स ने बिताई रात, बीवी ने दे दिया तलाक

September 15, 2021

वॉशिंगटन! आज भी दुनिया में एलियंस (Aliens News) को लेकर भ्रम बना हुआ है। यहां तक कि वैज्ञानिकों का मानना है कि एलियन होते हैं तो कुछ का कहना है कि एलियंस नाम की कल्पना (Aliens Real Or Fake) है, किन्‍तु, फिल्मों और धारावाहिकों में एलियंस की अलग ही छवि बस गई है, हालांकि अमेरिका में इससे संबंधित खबरें समय-समय पर आती रहती है।
हाल ही में अमेरिका में एक शख्स के एलियंस को लेकर किए दावे ने सबको चौंका दिया है। स्टीव कोलबर्न नाम के शख्स का दावा है कि एलियंस उसे कई बार किडनैप कर ले जा चुका है और उन्होंने उसकी बॉडी में नैनोचिप फिट कर रखी है।



अमेरिका के रहने वाले स्टीव कोलबर्न ने दावा किया है कि अभी तक एलियंस ने उसे सैंकड़ों बार किडनैप किया है। स्टीव के मुताबिक़, एलियंस की बॉडी स्टील की बनी हुई होती है. ये देखने में ग्रे रंग के होते हैं. स्टीव ने अमेरिका के कोस्ट तो कोस्ट शो में अपने साथ हुई पूरी घटना को शेयर किया है। उसने बताया कि उसकी पूरी लाइफ एलियंस ने तबाह कर दी है। एलियंस के कारण उसकी शादीशुदा लाइफ खत्म हो गई है। एलियंस की वजह से उसकी वाइफ ने उससे तलाक ले लिया है। उसने बताया कि एक बार उसने अपने घर के पास यूएफओ देखा और वहीं से एलियंस उसे खींच कर ले गए. इसके बाद तो किडनैपिंग का सिलसिला चल पड़ा।

घटना को याद करते हुए स्टीव कोलबर्न ने आगे बताया कि एलियंस उसे मेडिकल स्टेशन ले गए जहां उसे एक टेबल पर लेटा दिया गया। इसके बाद स्टील के औजार से उसकी बाजू में एक नैनोचिप फिट कर दी गई। शख्स का दावा है कि वहां से लौटने के बाद उसकी सोच और जीने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका था।

Share:

  • काबुल में बंदूक की नोक पर भारतीय नागरिक का अपहरण

    Wed Sep 15 , 2021
    काबुल। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) की सत्ता पर काबिज होते ही भले तालिबान(Taliban) ने एलान किया हो कि अब वह किसी से बदला नहीं लेगा, लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं है। तालिबानी(Talibani), हर एक उस शख्स से बदला ले रहे हैं जो अफगान सरकार (Afghan Government) के साथ थे। खबर है कि काबुल(Kabul) में अफगान मूल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved