
नई दिल्ली । बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 10 फरवरी की रात हुई रिंकू की हत्या के मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने इस बाबत आदेश जारी किया है। उक्त मामले में जहां दिल्ली पुलिस आपसी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम देने की बात कह रही है, वहीं परिवार के सदस्य धार्मिक कारणों से हत्या को अंजाम देने का दावा कर रहे है। इसी को ध्यान में रखते उक्त मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है।
मंगोलपुरी में चल रहा था हंगामा
इस पूरे प्रकरण को लेकर आज तीसरे दिन भी पूरे इलाके में तनाव का महौल है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते आज सीआरपीएफ को तैनात किया गया। इससे दो दिन पूर्व सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ, एसएसबी व दिल्ली पुलिस को सौंपी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved