img-fluid

कांग्रेस मुख्यालय से निकलेगी मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा, जानें आम आदमी कब कर सकेंगे दर्शन

December 27, 2024

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटेकर फूलों से सजे ताबूत में उनके आवास मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रखा गया, जहां पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर को पहले कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद शनिवार (28 दिसंबर 2024) को राजघाट के पास उनका अंतिम संस्कार हो सकता है. देश के प्रधानमंत्री रह चुके जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी का अंतिम संस्कार भी राजघाट परिसर में हुआ था.


कांग्रेस महासिचव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह 9:30 बजे दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक आम लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया, “अभी किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम तय नहीं है. 9-10 बजे के बाद आम जनता को दर्शन की इजाजत मिलेगी.”

भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान विशेष राजकीय प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. भारत में पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार के दौरान विशेष राजकीय प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है. पूर्व पीएम के पद की गरिमा का सम्मान करने के लिए ऐसा किया जाता है. अंतिम संस्कार के दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इसे सर्वोच्च राजकीय सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

Share:

  • न्यू ईयर पर किस देश के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब? नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप

    Fri Dec 27 , 2024
    डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने वालों की कमी नहीं है. कोई भी मौका हो शराब के शौकीन जाम छलकाना नहीं भूलते. खासतौर पर बात जब न्यू ईयर की हो तो शराब की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती है. शहरों में तो न्यू ईयर पर पार्टी कल्चर ऐसा सिर चढ़कर बोलता है कि ज्यादातर बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved