img-fluid

मनोहर पर्रिकर की सादगी ने हमें सदैव प्रेरित किया – मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत

December 13, 2025


पणजी । मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने कहा कि मनोहर पर्रिकर की सादगी (Manohar Parrikar’s Simplicity) ने हमें सदैव प्रेरित किया (Has always Inspired Us) । प्रमोद सावंत ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनकी ईमानदारी ने हमें जमीन से जोड़े रखा और उनका विजन आज भी हमें रास्ता दिखा रहा है।


मीडिया से बातचीत के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि आज मनोहर पर्रिकर की जयंती है और इस मौके पर मैं गोवा के लोगों और सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। मुझे गर्व है कि लोग आज भी उनके शुरू किए गए कामों को याद करते हैं। हमने उनके कार्यकाल में शुरू की गई सभी योजनाओं को पूरा कर लिया है। पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उनके बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा कि मैं अपने दिल की भावनाओं और उनसे मिली सीख के बारे में सोचता हूं। उनकी छवि मेरे जीवन में प्यार का स्रोत रही है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सरलता, सादगी, शुचिता व कर्तव्यनिष्ठा के आदर्श प्रतिमान पूर्व रक्षा मंत्री पद्म भूषण मनोहर पर्रिकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं। एक सच्चे जननेता के रूप में आपके द्वारा किए गए अप्रितम कार्य राष्ट्र सेवा और समाज के उत्थान के लिए सदैव प्रेरणा का महान स्रोत बने रहेंगे।“
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री “पद्म भूषण” मनोहर पर्रिकर की जयंती पर कोटिश: नमन। आपने पारदर्शिता, ईमानदारी और संकल्पबद्ध नेतृत्व का जो आदर्श प्रस्तुत किया, वह हम सभी के लिए अनुकरणीय है।“

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, “सरलता और समर्पण के प्रतीक, लोकप्रिय राजनेता, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री, ‘पद्म भूषण’ मनोहर पर्रिकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता हमें राष्ट्रसेवा के मार्ग पर सतत गतिशील रहने की प्रेरणा देती है।”

Share:

  • MP सरकार में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी बीजेपी दफ्तर तलब, संगठन ने लगाई फटकार, मांगा जवाब

    Sat Dec 13 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी (Minister of State Pratima Bagri) की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं जब उनके भाई अनिल बागरी को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस मामले के बाद भाजपा हाईकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री बागरी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved