img-fluid

करिश्मा का खुलासा….माधुरी का नाम सुनते ही कई एक्ट्रेसेस ने इस फिल्म करने से कर दिया था मना

October 23, 2025

मुंबई। 90 के दशक की बात है। यश चोपड़ा (Yash Chopra) एक रोमांटिक फिल्म बना रहे थे। उन्हें उस फिल्म के लिए दो एक्ट्रेसेस चाहिए थीं। उन्होंने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को फिल्म के लिए साइन कर लिया था और वह दूसरी एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। हालांकि, जैसे ही दूसरी एक्ट्रेसेस को ये पता चलता था कि फिल्म में माधुरी हैं वे फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने से पहले ही फिल्म रिजेक्ट कर देती थीं। इस बात का खुलासा खुद करिश्मा कपूर ने किया था।

दरअसल, यश चोपड़ा को उस फिल्म में दोनों एक्ट्रेसेस के बीच डांस कॉम्पिटिशन दिखाना था और कोई भी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस कॉम्पिटिशन नहीं करना चाहती थीं इसलिए वे फिल्म करने से मना कर रही थीं।



  • ऐसे में यश चोपड़ा ने करिश्मा कपूर को दोबारा कॉन्टेक्ट किया। उन्होंने करिश्मा कपूर से कहा कि कम से कम स्क्रिप्ट तो सुन लो। करिश्मा मान गईं। उन्होंने और उनकी मम्मा ने स्क्रिप्ट सुनी। स्क्रिप्ट सुनने के बाद करिश्मा की मां ने उन्हें समझाया, “डांस कॉम्पिटिशन से डरो मत, सोचो ये कितना बड़ा मौका है।” मां की ये बात सुनने के बाद करिश्मा ने हां कर दी।

    फिल्म सिनेमाघरों में आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म का नाम ‘दिल तो पागल है’ है। इस फिल्म में माधुरी और करिश्मा के साथ अक्षय कुमार और शाहरुख खान भी थे। शाहरुख खान लीड रोल में थे और अक्षय कुमार का फिल्म में कैमियो था।

    Share:

  • बिहार चुनाव में करोड़पति उम्मीदवारों की बहार, NDA के 92 और महागठबंधन के 86 प्रत्याशी अमीर

    Thu Oct 23 , 2025
    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर खड़े एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India alliance) के 73 फीसदी यानी 178 उम्मीदवार (candidate) करोड़पति हैं। मात्र 35% यानी 65 उम्मीदवारों की संपत्ति ही एक करोड़ रुपये से कम है।उम्मीदवारों ने शपथ पत्र के माध्यम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved