img-fluid

विमानन क्षेत्र में कई कमियां, जुलाई में होगी संसदीय समिति की बैठक, बोइंग अधिकारियों को किया गया तलब

June 24, 2025

नई दिल्‍ली । अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुए विमान हादसे (Plane crash) के बाद परिवहन पर संसदीय समिति की बैठक (Parliamentary committee meeting) जुलाई के पहले हफ्ते में हो सकती है। इस बैठक में नागरिक उड्डयन की सुरक्षा और विमान के रखरखाव से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा की जाएगी। खबर है कि इस बैठक में संसदीय समिति ने सरकारी अधिकारियों के अलावा एयरलाइन प्रतिनिधियों और बोइंग के अधिकारियों को तलब किया गया है और उन्हें कठिन सवालों का सामना करना पड़ सकता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक विमानन क्षेत्र में ‘कई कमियां’ हैं, जिसमें विमानों का रखरखाव अब बड़ी चिंता का विषय बन गया है। इसके अलावा इस बैठक में लगातार होने वाली हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में केदारनाथ मार्ग पर श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।


रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में डीजीसीए की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके अलावा विमान के मेंटेनेंस शेड्यूल और पायलटों की मानसिक फिटनेस पर भी चर्चा होगी।

जानकारी के मुताबिक समिति की रिपोर्ट अगले संसद सत्र में पेश की जा सकती है। इस बैठक से पहले समिति गंगटोक में एक परामर्श आयोजित करेगी, जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों के लिए हवाई और सड़क संपर्क की समीक्षा की जाएगी, जिसमें पर्यटन के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Share:

  • ईरान-इजरायल में सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 900 अंक उछला

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायल-ईरान के बीच बीते 12 दिनों से जारी भीषण जंग पर ब्रेक लग गया है और दोनों ही देश सीजफायर (Israel-Iran Ceasefire) पर सहमत हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इसका ऐलान किया है और इसके असर से क्रूड की कीमतें भी एकदम से धड़ाम हो गई हैं. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved