व्‍यापार

टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.33 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली: इक्विटी बाजारों में तेजी के रुख के बीच टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप (Market Capitalisation) बीते हफ्ते 1,33,707.42 करोड़ रुपये बढ़ गया. सर्वाधिक बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में दर्ज की गई.

1.65 फीसदी उछला सेंसेक्स
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिछले हफ्ते बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 फीसदी बढ़ा. इससे टॉप कंपनियों के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में आरआईएल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी लिमिटेड और आईटीसी का कैपिटलाइजेशन बढ़ा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई.

आरआईएल क मार्केट कैप 17,53,888.92 करोड़ रुपये पर पहुंचा
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का कैपिटलाइजेशन 22,139.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये हो गया. एसबीआई के कैपिटलाइजेशन में 20,526.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और इसका वैल्यूएशन बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये हो गया.


इन कंपनियों के भी मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी
वहीं टीसीएस का कैपिटलाइजेशन 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,156.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,52,396.31 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आईटीसी के कैपिटलाइजेशन में 9,861.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और वैल्यूएशन 4,38,538.73 करोड़ रुपये हो गया. इसके साथ ही आईटी कंपनी इंफोसिस का वैल्यूएशन 547.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गया.

3 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट
इसके उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार कैपिटलाइजेशन 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये पर आ गया. एचयूएल के कैपिटलाइजेशन में भी 1,186.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई और इसका वैल्यूएशन 5,92,132.24 करोड़ रुपये रह गया. भारती एयरटेल का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते 222.53 करोड़ रुपये घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये पर आ गया.

रिलायंस ने कायम रखा अपना रुतबा
इस तरह सप्ताह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी. टीसीएस दूसरे स्थान पर है जबकि एचडीएफसी बैंक को तीसरा स्थान मिला है. इनके बाद क्रमशः इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान आता है.

Share:

Next Post

बांग्लादेश ने खुद पाकिस्तान को जिताया, 4 वजहों से बाबर आजम को मिली जीत

Sun Nov 6 , 2022
डेस्क: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए. बांग्लादेश के दिए लक्ष्य को पाकिस्तान ने 11 गेंद पहले यानी 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी […]