img-fluid

Sensex की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.62 लाख करोड़ रुपये घटा

November 29, 2021

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 (Sensex’s top-10) में से नौ कंपनियों (Market cap of 9 companies) के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते 2,62,146.32 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान में बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं, लेकिन भारती एयरटेल के मार्केट कैप (market cap of bharti airtel) में बीते हफ्ते बढ़ोतरी हुई, जबकि सेंसेक्स में 2,528.86 अंक यानी 4.24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

समीक्षाधीन हफ्ते में बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 41,518.24 करोड़ रुपये घटकर 4,10,670.50 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 38,440.66 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 15,30,109.51 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इंफोसिस की बाजार हैसियत 37,950.03 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 7,10,925.34 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का मार्केट कैप 33,067.68 करोड़ रुपये घटकर 4,96,168.98 करोड़ रुपये रह गई।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 29,852.83 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,19,902.97 करोड़ पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,567.03 करोड़ घटकर 5,01,039.91 करोड़ रह गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 26,873.77 करोड़ घटकर 8,25,658.59 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,778.93 करोड़ के नुकसान के साथ 5,48,570.82 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 11,097.15 करोड़ रुपये घटकर 12,74,563.64 करोड़ रुपये रह गई। इसके उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 12,769.55 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,05,009.55 करोड़ पर पहुंच गया। इस गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस तथा भारती एयरटेल का स्थान रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Kanpur Test: भारत जीत से नौ विकेट दूर

    Mon Nov 29 , 2021
    कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium in Kanpur) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने चार रन पर एक विकेट गवां दिया है। रविचंद्रन अश्विन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved