img-fluid

रात 8 बजे मार्केट बंद, 10 बजे से कर्फ्यू

November 22, 2020


क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के प्रस्ताव पर आज दोपहर में भोपाल से लगेगी मुहर
इन्दौर। कल रात रेसीडेंसी कोठी में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में शहर के बाजारों को रात 8 बजे बंद करने का प्रस्ताव आया है, वहीं रात 10 बजे से कफ्र्यू का पालन सख्ती से कराए जाने की भी बात जनप्रतिनिधियों ने कही है, ताकि संक्रमण पर रोक लगाई जा सके।

हालांकि सख्ती से पहले शहर में अभियान के माध्यम से लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों से मिले सुझाव के बाद एक प्रस्ताव बनाकर रात में ही गृह मंत्रालय को भेजा जा चुका है, जिस पर आज भोपाल से मुहर लग जाएगी। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव मिले हैं, उनमें शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में अधिकतम 200 लोगों की अनुमति दी जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने रात 8 बजे मार्केट बंद करने पर भी सहमति दी है, ताकि 10 बजे तक शहर में पूर्ण रूप से कफ्र्यू लागू हो सके। हालांकि जरूरी काम से आने-जाने वालों को इसमें छूट रहेगी, लेकिन उन्हें इसका प्रमाण देना हागा।

Share:

  • पांच दिन में ही भोपाल से आगे निकला इन्दौर

    Sun Nov 22 , 2020
    इन्दौर ने तोड़ा सभी जिलों का रिकार्ड, 10 प्रतिशत से ऊपर पहुंची संक्रमण दर इन्दौर। जैसे ही प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हुई, उसमें भोपाल में सबसे ज्यादा मरीज निकल रहे थे, लेकिन पिछले पांच दिनों में ही इन्दौर संक्रमण के मामले में भोपाल को पीछे कर आगे बढ़ गया है। 17 नवम्बर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved