बड़ी खबर व्‍यापार

मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर महीने में 18.9 फीसदी बढ़ी

मुम्बई। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर महीने में 1,82,448 इकाई रही है। पिछले साल के समान महीने के मुकाबले इसमें 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

एमएसआई की ओर से रविवार को जारी बयान के मुताबिक घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 19.8 फीसदी बढ़कर 1,72,862 इकाई पर पहुंच गई है, जो अक्टूबर, 2019 में 1,44,277 इकाई रही थी। दूसरी ओर अक्टूबर महीने में कंपनी का निर्यात 4.7 फीसदी बढ़कर 9,586 इकाई रहा है, जो एक साल पहले समान महीने में 9,158 इकाई रहा था।

वहीं, अक्टूबर 2020 में आल्टो-एस-प्रेसो की बिक्री मामूली गिरावट के साथ 28,462 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 28,537 इकाई रही थी। कॉम्पैक्ट खंड की स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 19.2 फीसदी बढ़कर 95,067 इकाई पर पहुंच गई, जो अक्टूबर, 2019 में 75,094 इकाई रही थी।

इसके अलावे अक्टूबर में सियाज मॉडल की बिक्री 40 फीसदी नीचे गिरकर 1,422 इकाई रह गई,। यह एक साल पहले 2019 में 2,371 इकाई थी। कंपनी की यूटिलिटी वाहन, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 9.9 फीसदी बढ़कर 23,108 इकाई से 25,396 इकाई पर पहुंच गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

विराट कोहली को आईपीएल में सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज बने संदीप शर्मा

Sun Nov 1 , 2020
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ दो विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। संदीप ने इस मैच में सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल और विराट कोहली का विकेट हासिल किया। कोहली का विकेट हासिल करने के साथ […]