img-fluid

मारुति सुजुकी की बिक्री में 21 फीसदी इजाफा

November 02, 2022

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन (festive season) में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (largest private car manufacturer) मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) (Maruti Suzuki India Limited (MSI)) की बिक्री में इजाफा हुआ है। अक्टूबर महीने में मारुति सुजुकी की कारों की कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,67,520 इकाई (Sales up 21 per cent to 1,67,520 units) रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 वाहन बेचे थे। एमएसआईएल ने यह जानकारी दी।


एमएसआईएल ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि अक्टूबर में कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यात्री वाहनों की है, जो सालाना आधार पर 26 फीसदी अधिक है। एक साल पहले इसी अवधि में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 इकाई थी। इसके साथ ही अक्टूबर में ‘मिनी सेगमेंट’ कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 इकाई हो गई। इस खंड में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं।

इसके अलावा मारुति सुजुकी की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने अक्टूबर में बढ़कर 73,685 इकाई हो गई। एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 इकाई का रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्र में मिले कोरोना के 13 नये मामले, 7 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Wed Nov 2 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13 नये मामले (13 new cases of corona during the last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि सात मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 762 हो गई है। हालांकि, राहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved