
नई दिल्ली: एशिया का सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो-2023 की शुरुआत हो चुकी है. ‘द मोटर शो’ नाम से ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन आयोजित किया जा रहा है. एक्सपो में सबसे ज्याद चर्चा मारुति सुजुकी EVX की हो रही है. क्योंकि इसके शानदार फीचर्स लोगों का मन मोह रहे हैं. इस कार में कई सुविधाएं दी गई है. इस गाड़ी को लोगों के कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. ताकि लोगों को किसी प्रकार से अनकम्फर्ट फील न हो.
मारुति सुजुकी का कहना है कि यह गाड़ी 2025 तक बाजार में उतारेगी. इस गाड़ी की खासियत ये है कि ये गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 550 किलोमीटर तक चलेगी. इस गाड़ी से लोग आसानी से लम्बा सफर भी तय सकते हैं. फिलहाल इस गाड़ी को अभी कांसेप्ट के तौर पर निकाला गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved