img-fluid

नाइजीरिया में एक समुदाय पर सामूहिक हमला, 14 लोगों की हत्या

July 30, 2020


अबुजा । दक्षिण अफ्रीकी देश नाजीरिया में बंदूकधारियों के एक समूह ने कोगी प्रांत में एक समुदाय पर हमला कर 14 लोगों की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी है। प्रांत के पुलिस प्रमुख एदे अयुबा ने बताया कि मारे गए लोगों में से 13 लोग कोगी में स्थानीय सरकारी कोर्टन कारफे क्षेत्र में अगरबुडु समुदाय के एक परिवार के सदस्य है।

श्री अयुबा ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में छह अन्य लोग घायल हुए है। अभी तक हमले का कारण नहीं पता चला है। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों की गोली मारकर हत्या की गई है। बंदूकधारी सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने से पहले भाग गए। उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश के बीच मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, नाइजीरिया में लूट के संदिग्ध हमले में चार पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत की खबर भी सामने आई है। घटना इबोनी प्रांत की है । प्रांत के पुलिस प्रमुख फिलिप माकू ने बताया कि एनुगु-अबकालिकी संघीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर को हुई इस घटना में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल भी घायल हुआ है।

माकू ने कहा कि छह अन्य को बचा लिया गया जब संदिग्ध सशस्त्र लूटरे स्थानीय वाणिज्यिक बैंक से संबंधित बुलियन वैन को निशाना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि वैन की रक्षा करने में नागरिक और बैंककर्मचारी भी हमले का शिकार हुए है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि सशस्त्र लुटेरों ने उस समय एस्कॉर्ट वाहन पर गोली चलाई जब उन्हें लगा कि वे बुलियन वैन को मोड़ नहीं सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सका है।

Share:

  • कोरोना संकट के बीच सऊदी अरब में शुरू हुई हज यात्रा

    Thu Jul 30 , 2020
    दुबई । कोरोना वायरस के बीच सऊदी अरब में शुरू हुई हज यात्रा में यहां कुछ अलग ही नजारा देखा जा रहा है । लोगों ने चेहरों पर मास्क लगाए हुए हैं और वे आइसोलेशन के बाद छोटे समूहों में आ रहे हैं। इस बार जिन लोगों को इस साल हज करने की मंजूरी मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved