बड़ी खबर

दिल्ली के झंडेवालान साइकिल बाजार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं


नई दिल्ली । दिल्ली के झंडेवालान इलाके में (In Delhi’s Jhandewalan Area) साइकिल बाजार (Cycle Market) में शुक्रवार को भीषण आग लग गई (Massive Fire Breaks Out) अभी तक (Yet) कोई हताहत नहीं है (No Casualties)। दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं।


दोपहर करीब दो बजे आग लगने की खबर मिल गई। खबर मिलते ही शुरूआत में दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग फैलती गई, दमकल की 17 और गाड़ियां भेजी गईं। आग लगने के पीछे की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस भी दमकल कर्मियों की मदद के लिए मौके पर पहुंची। देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें कुछ दूरी पर रोके रखा।

Share:

Next Post

15 अगस्त, 2023 तक 75 स्वदेशी वंदे भारत ट्रेनें बनकर हो जाएंगी तैयार : अश्विनी वैष्णव

Fri May 20 , 2022
नई दिल्ली । केंद्रीय रेल मंत्री (Union Railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के अनुसार स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन (Indigenous Vande Bharat Trains) का निर्माण फास्ट ट्रैक पर है (Construction is on Fast Track) और 15 अगस्त 2023 तक (By 15 August 2023) भारत (India) की 75 ट्रेनें (75 Trains) चेन्नई, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Chennai […]