
नई दिल्ली । इजरायल(israeli) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू(Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने रविवार को यमन के ईरान(Iran of Yemen) समर्थित हूती विद्रोहियों(Houthi rebels) की ओर से किए गए एक मिसाइल हमले के बाद, कई जवाबी हमले करने की चेतावनी दी है. यह मिसाइल तेल अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट के पास आकर गिरी थी.हमले के तुरंत बाद जारी एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने पहले भी उन पर कार्रवाई की है और आगे भी करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सिर्फ एक धमाका नहीं होगा और बात खत्म नहीं होगी- धमाके और होंगे.’
हूती विद्रोहियों ने तेज किए हमले
हूती विद्रोहियों ने हाल ही में गाजा में फिलिस्तीनियों के प्रति एकजुटता दिखाने के नाम पर इजरायल पर मिसाइल हमलों को तेज किया है. रविवार को दागी गई मिसाइल इजरायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गिरी, जिससे वहां धुएं का गुबार उठता देखा गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ रिपोर्ट्स में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है.
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब इजरायली मंत्री गाजा में सैन्य अभियान को और आगे बढ़ाने की योजना को अंतिम रूप देने के करीब बताए जा रहे हैं. यह अभियान मार्च में दो महीने की संघर्षविराम अवधि के बाद फिर से शुरू किया गया था.
‘हमास को हराना हमारा लक्ष्य’
नेतन्याहू ने अपने मैसेज में कहा कि उनकी कैबिनेट आज शाम गाजा ऑपरेशन के अगले चरण पर चर्चा करेगी. उन्होंने फिर दोहराया कि यह सैन्य अभियान ‘हमास को हराने’ के उद्देश्य से जारी है. उन्होंने कहा, ‘हमारा फोकस दो लक्ष्यों पर है- पहला, अपने बंधकों को वापस लाना और दूसरा, हमास को हराना. हमास अब नहीं बचेगा- यह बात समझनी होगी.’ नेतन्याहू ने जोड़ा, ‘युद्धों में निर्णय तक पहुंचना होता है- और वह है जीत.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved