
मुंबई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी (BJP) की बंपर जीत और समाजवादी पार्टी (SP) की करारी हार के बाद शिवसेना (Shiv Sena) ने अजीबोगरीब मांग की है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यूपी (UP) में सपा (SP) की हार में अहम भूमिका निभाने के लिए मायावती (Mayawati) को पद्म विभूषण और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भारत रत्न देना चाहिए.
अखिलेश यादव की सीटें 3 गुना बढ़ीं
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. यूपी उनका राज्य था, फिर भी अखिलेश यादव की सीटें 3 गुना बढ़ गईं और वो 42 से 125 पर पहुंच गए. मायावती और ओवैसी ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई, इसलिए उन्हें ‘पद्म विभूषण’ और ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिए.
उत्तराखंड के सीएम क्यों हारे?
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी 4 राज्यों में जीती है, हमें परेशान होने की कोई बात नहीं है, हम आपकी खुशी में शामिल हैं. उत्तराखंड के सीएम क्यों हारे? गोवा में 2 उपमुख्यमंत्री हारे. सबसे अधिक चिंता का विषय पंजाब है, बीजेपी जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पंजाब में पूरी तरह खारिज कर दिया गया है.
पंजाब की जनता ने बीजेपी को किया खारिज
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने पंजाब में जबरदस्त प्रचार किया, फिर आप पंजाब में क्यों हारे? यूपी, उत्तराखंड, गोवा पहले से आपका था, जो ठीक है. लेकिन आप यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की तुलना में पंजाब में अधिक हारे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved