img-fluid

एमबीए के छात्र ने प्रोग्रामिंग बुक में लिखा सुसाइड नोट और लगा ली फांसी

August 18, 2021

  • कोई हादसों में जान गंवा बैठा तो किसी ने खुद जान दी…
  • यशवंत सागर में कूदा बुजुर्ग, चौथी मंजिल से नीचे आ गिरा मजदूर

इंदौर। एक ट्रैफिककर्मी (traffic worker) के बेटे ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide)कर ली। जिस समय बेटे ने फांसी (hanging) लगाई, उस समय पिता पलासिया थाने (palasia Station)के सामने ट्रैफिक की ड्यूटी दे रहे थे। वहीं एक बुजुर्ग (Old) ने यशवंत सागर (Yashwant Sagar) में कूदकर जान दे दी। करंट से भी एक महिला की मौत (Death) हो गई, जबकि एक बाइक सवार की ऊंचाई से गिरने पर मौत (Death) हो गई।



एमआईजी पुलिस (MIG Police) ने बताया कि नेहरू नगर (Nehru Nagar) के रहने वाले ऋषभ चौहान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। ऋषभ एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसने यह कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस (Police) मामले की जांच में लगी हुई है। पूरे मामले को लेकर इंचार्ज एमआईजी (MIG) थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि ऋषभ के पढ़ाई के प्रोग्रामिंग रजिस्टर में सुसाइड नोट (Suicide Note) जैसा एक लेख लिखा हुआ मिला। इसमें वह भावुक होकर लिखकर गया कि वह घरवालों से बहुत प्यार करता है। उसे माफ कर दें। साथ ही यह भी लिखा कि कोई उसके घरवालों को परेशान न करे। यह बात भी बताई जा रही है कि वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। नौकरी को लेकर भी तनाव था।

Share:

  • आधे छोड़े-आधे तोड़े, खतरनाक मकानों पर मुहिम फिर बंद

    Wed Aug 18 , 2021
    कई स्थानों पर अभी भी हवा में झूल रहा है खतरा, 125 से ज्यादा मकानों पर कार्रवाई पेंडिंग इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation)  हर साल खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) की सूची बनाता तो है, लेकिन आधे मकान भी ढहाने की कार्रवाई नहीं हो पाती। इस बार भी निगम ने 175 से ज्यादा खतरनाक मकानों (Dangerous […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved