इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आधे छोड़े-आधे तोड़े, खतरनाक मकानों पर मुहिम फिर बंद


कई स्थानों पर अभी भी हवा में झूल रहा है खतरा, 125 से ज्यादा मकानों पर कार्रवाई पेंडिंग
इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation)  हर साल खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) की सूची बनाता तो है, लेकिन आधे मकान भी ढहाने की कार्रवाई नहीं हो पाती। इस बार भी निगम ने 175 से ज्यादा खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) की सूची बनाई थी, लेकिन बमुश्किल 50 स्थानों पर दीवार गिराने और छोटे मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई। कई बड़े खतरनाक मकान अभी भी खतरा बने हुए हैं।


नगर निगम (municipal Corporation)  के 19 झोनल कार्यालयों (Zonal Offices) द्वारा बनाई गई सूची के आधार पर खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को तोडऩे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। शुरुआती दौर में लोहारपट्टी (Loharpatti), गोराकुंड, पारसी मोहल्ला, रावजी बाजार, सराफा, आजाद नगर (Azad Nagar) नाले के किनारे और कई स्थानों पर खतरनाक घोषित मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की गई थी, लेकिन गोराकुंड (Gorakund) से लेकर कई और स्थानों पर मुख्य मार्ग के खतरनाक मकानों (Dangerous Houses) को तोडऩे की कार्रवाई नहीं हो सकी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 50 से ज्यादा स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है। कुछ स्थानों पर हुए विवादों के बाद निगम का अमला पुलिस बल लेकर क्षेत्र में कार्रवाई करने जाता है, ताकि विवाद (Disputes) की स्थिति न रहे। अधिकारियों का कहना है कि शेष बचे मकानों को तोडऩे के लिए पुलिस बल ( Police Force) की उपलब्धता न होने और विभिन्न कारणों के चलते मामला अटक गया है। अब जल्द ही फिर से खतरनाक मकान (Dangerous House) तोड़े जाएंगे।

Share:

Next Post

75 साल बाद पहली बार NDA की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगी लड़कियां, SC का बड़ा आदेश

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में शामिल होने का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खबर है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उनके फेवर में बड़ा फैसला दिया है. 5 सितंबर को होनी है परीक्षा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि महिलाओं को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी […]