img-fluid

शराब में खोई सुध-बुध, नमक की जगह चाटता रहा चूहामार, तबीयत बिगड़ी और…

June 05, 2022

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक शराबी शराब के नशे में चूहामार जहर को सेंधा नमक समझकर चाटता रहा, जब अचानक शराब पीते-पीते युवक की हालत बिगड़ी तो घर वालों ने उसे देखा, जिसके बाद उन्हें जानकारी लगी कि युवक चखने के साथ चूहामार जहर नमक समझकर चाट रहा था, आनन-फानन में परिजन युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।


घटना छतरपुर जिले के रामगढ़ की है, यहां का 22 वर्षीय पुष्पेंद्र रैकवार शराब पीने का आदि है। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक शराब का सेवन करते समय नमकीन और सलाद खा रहा था, इसी दौरान उसने चूहामार जहर को सेंधा नमक समझकर नमकीन और सलाद में मिला लिया, वह हर पैग के साथ नमक समझकर चूहामार जहर चाटता रहा। जब जहर की ज्यादा मात्रा शरीर में पहुंची तो उसे उल्टियां होने लगी, जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल इलाज के बाद उसे निगरानी में रखा गया है। घटना से सबक लेते हुए युवक ने आगे कभी शराब न पीने की बात कही है।

Share:

  • MP: 6 काले हिरणों का हुआ शिकार, सींग और प्राइवेट पार्ट काटने से हुई मौत

    Sun Jun 5 , 2022
    हरदा। हरदा जिले के खिरकिया तहसील के नीमसराय गांव में छह काले हिरणों के शिकार का मामला सामने आया है। एक नर और एक मादा हिरण की मौत शुक्रवार को हुई जबकि बाकि के चार हिरणों ने शनिवार सुबह 9 से 12 बजे के बीच दम तोड़ दिया। मारे गए हिरणों में तीन नर और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved