img-fluid

मेटा ने मशहूर हस्तियों के बनाए फ्लर्टी एआई चैटबॉट, नहीं ली अनुमति

August 31, 2025

नई दिल्‍ली। मेटा (Meta) ने मशहूर हस्तियों की मर्जी के बिना, उनके नामों और तस्वीरों का इस्तेमाल करके दर्जनों फर्जी एआई चैटबॉट (Fake AI Chatbot) बनाए हैं। इन बॉट्स में टेलर स्विफ्ट, स्कारलेट जोहानसन और ऐनी हैथवे और सेलेना गोमेज जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं। रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।

रिपोर्ट बताती है कि इनमें से कुछ चैटबॉट्स को मेटा के कर्मचारियों ने खुद बनाया था। मेटा ने 16 साल के अभिनेता वॉकर स्कोबेल जैसे बाल कलाकारों के भी चैटबॉट बनाने की अनुमति दी थी। बॉट्स का व्यवहार आपत्तिजनक रिपोर्ट के अनुसार, इन एआई बॉट्स का व्यवहार आपत्तिजनक था।



रिपोर्ट के लिए रॉयटर्स ने कई हफ्तों तक शोध किया। इन बॉट्स ने न सिर्फ खुद को असली सेलिब्रिटी बताया, बल्कि वे यौन अनुरोधों की कोशिश भी करते थे। यूजर्स को बॉट्स ने मिलने के लिए आमंत्रित किया और कुछ बॉट्स ने तो अंतरंग तस्वीरें मांगे जाने पर ऐसी फोटो भी बनाईं। इन बॉट्स को मेटा के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर किया गया है।

मेटा ने कहा ऐसी तस्वीरें नहीं बनानी चाहिए थी मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने बताया कि मेटा के एआई टूल्स को सेलिब्रिटीज की गलत तस्वीरें नहीं बनानी चाहिए थीं। उन्होंने कहा कि यह नीतियों के ठीक से लागू न होने का नतीजा है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी बॉट को पैरोडी के रूप में लेबल किया गया हो, तो चैटबॉट बनाना मुद्दा नहीं है। वहीं रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कई बॉट्स पर ऐसा कोई लेबल नहीं था। मेटा ने दर्जनों बॉट्स हटाए रिपोर्ट के अनुसार खबर प्रकाशित करने से कुछ समय पहले मेटा ने लगभग एक दर्जन बॉट्स हटा दिए, जिनमें पैरोडी, अवतार और बिना लेबल वाले दोनों शामिल थे। कंपनी के प्रवक्ता स्टोन ने इन हटाए गए बॉट्स पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Share:

  • सुप्रीम कोर्ट के जज बोले: अब तो कुत्ते भी आशीर्वाद दे रहे, इस केस से मिली ग्लोबल पहचान

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के जज जस्टिस विक्रम नाथ(Judge Justice Vikram Nath) ने कहा है कि आवारा कुत्तों(Stray Dogs) वाले केस से दुनिया(World from case) उन्हें जानने लगी है। उन्होंने इस केस को उन्हें सौंपने के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई का आभार जताया है। उन्होंने कहा, अब तक मुझे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved