img-fluid

मौसम विभाग की चेतावनी, तेलुगु भाषाई राज्यों में आज हो सकती है भारी से अति भारी बारिश

October 20, 2020

हैदराबाद (तेलंगाना) । बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेलंगाना में दक्षिण पश्चिम मानसून कम दबाव का क्षेत्र अभी भी सक्रिय है।

हैदराबाद और अमरावती मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंभे गिर सकते हैं। लोगों को अपने-अपने घरों में रहना चाहिए। बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मानसून अगले सप्ताह तक जारी रह सकता है। सोमवार की रात दो बजे हैदराबाद के कई इलाकों में 3 मिमि से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

हैदराबाद के मौसम विभाग ने चार दिन और तेलंगाना में भारी बारिश का अनुमान बताया है। वहीं मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवात के कारण प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते अधिकारियों ने पूर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। हैदराबाद के मूसी नदी के तटीय इलाके के लोगों को सतर्क किया गया है और सुरक्षित कैंपों में जाने के लिए कहा गया है। वहीं राज्य सरकार ने बताया है कि हैदराबाद के पुराने शहर समेत अब तक हैदराबाद के नगर निगम के परादी में 35000 से अधिक परिवारों को पुनर्वास केंद्रों में पहुंचाया गया है।

Share:

  • Oppo ने लांच की अपनी पहली स्‍मार्ट टीवी इन धांसु फीचर्स के साथ, जानियें

    Tue Oct 20 , 2020
    दोस्‍तो आज का युग आधुनिक युग है दिन प्रतिदिन मनुष्‍य टैक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में प्र‍गति करता ही जा रहा है । आज के टैक्‍नोलॉजी के इस दौर में बेहतर को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है और लगभग इसमें सफलता भी मिल रही है। काफी समय से चर्चा थी कि Oppo जल्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved