
महू की फायरिंग रेंज में कई लोग वेस्टेज बीनने के लिए जान जोखिम में डालते हैं…
इंदौर। महू क्षेत्र (Mhow Area) की फायरिंग रेंज (Firing Range) में पहुंचे एक व्यापारी की गोला लगने से मौत हो गई। किशनगंज पुलिस (Kishanganj Police) ने बताया कि पीथमपुर रोड स्थित फायरिंग रेंज में सेना का अभ्यास चल रहा था, जिसमें बंटी पिता राजन नामक व्यापारी को रॉकेट लांचर का गोला लगा और उसकी मौत हो गई। वह फल का ठेला लगाता था।
पुलिस के अनुसार फायरिंग रेंज (Firing Range) में सेना द्वारा किए जा रहे अभ्यास के दौरान कुछ लोग गोलियां और अन्य वेस्टेज को बीनने के लिए यहां घूमते रहते हैं। यह लोग प्रैक्टिस खत्म होने का भी इंतजार नहीं करते और रेंज के अंदर घुसकर वेस्टेज बीनते हैं। बताया जा रहा है कि इन वेस्टेज में कई धातुएं निकलती हैं, जिन्हें बीनने वाले बीनकर भंगार वाले को बेचते हैं। फायरिंग रेंज में इससे पहले भी महू के आसपास के कई ग्रामीणों की ऐसे ही गोली लगने से मौत हो चुकी है, लेकिन फिर भी इससे सबक नहीं लेते हुए लोग फायरिंग रेंज के अंदर जाकर वेस्टेज बीनने पहुंच जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved