img-fluid

Microsoft ने Windows 8.1 बंद करने का किया ऐलान, ये है यूज करने की आखिरी तारीख

June 25, 2022


नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 को बंद करने के लिए काम कर रही है, और यूजर्स को इसके लिए रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी 10 जनवरी 2023 तक विंडोज के वर्जन को बंद कर देगी. अगले महीने तक, माइक्रोसॉफ्ट कटऑफ को सपोर्ट करने के लिए मौजूदा विंडोज 8.1 यूजर्स के लिए नोटिफिकेशन रोल आउट करना शुरू कर देगा.

कंपनी की ओर से आने वाले नोटिफिकेशन ठीक वैसे ही होंगे जैसे विंडोज 7 के बचे हुए अपडेट के दौरान जारी किए गए थे, जो यूजर्स को कंपनी की ओर से एंड-ऑफ-सपोर्ट के लिए मिले थे. माइक्रोसॉफ्ट ने 2016 में विंडोज 8 का सपोर्ट बंद कर दिया था, जबकि विंडोज 8.1 उस समय भी चल रहा था. अब कंपनी ने जनवरी तक सपोर्ट को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है.

बंद करने के साथ-साथ, Microsoft जनवरी के बाद विंडोज 8.1 के लिए एक एक्सटेंडेड सिक्योरिटी अपडेट की पेशकश भी नहीं करेगा- जिसका मतलब ये हुआ कि अडिशनल सिक्योरिटी पैच के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा. जान लें कि कई विंडोज 8.1 मशीन लेटेस्ट विंडोज़ 11 का सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होंगी. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा- इसकी वजह CPU की रिस्ट्रिक्शन हैं.


यूज़र्स तय करें अपग्रेड करना है या नया PC खरीदना है…
इसका मतलब ये है कि विंडोज 8.1 को सपोर्ट करने वाला एकमात्र अपडेट विंडोज 10 होगा जो यूजर्स के लिए एकमात्र अपग्रेड का ऑप्शन होगा, ताकि यूज़र अपनी मशीनों को किसी भी मैलवेयर से बचा सकें. इसका मतलब ये हुआ कि विंडोज 8.1 यूजर्स को अब ये तय करना होगा कि अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपग्रेड करना है या नया पीसी खरीदना है.

विंडोज 10 को लेकर जानकारी मिली है कि ये 14 अक्टूबर 2025 तक काम करना और सपोर्ट करना जारी रखेगा. बता दें कि Microsoft ने अपनी वेबसाइट पर FAQ पूछे जाने वाले सवालों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें लोगों के बदलाव के बारे में कई सवालों को संबोधित किया गया था. इसमें ये भी डिटेल है जनवरी 2023 के बाद अगर आप Windows 8.1 का इस्तेमाल करना जारी रखते हैं तो क्या होगा.

Share:

  • EV टेक्नोलॉजी में M-Tech कर सकेंगे स्टूडेंट्स, Tata Motors देगी जॉब का अवसर

    Sat Jun 25 , 2022
    नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर निर्माता टाटा मोटर्स ने ईवी टेक्नोलॉजी में स्किल्ड मैनपावर बनाने के लिए भारत के प्रमुख संस्थान एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ हाथ मिलाया है. दोनों ने एक साझेदारी की घोषणा की है, जो उन उम्मीदवारों को एम-टेक डिग्री देगी, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved