
नई दिल्ली । मुंबई(Mumbai) के बोरीवली इलाके(Borivali Areas) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 45 वर्षीय एक शख्स को को अपनी पालतू मुर्गी(pet chicken) के साथ अश्लील हरकतें(Obscene acts) करते हुए पकड़ा गया है। आरोपी पर पड़ोसी के 10 वर्षीय बेटे को अश्लील सामग्री दिखाकर डराने और उसका यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी का नाम राजेंद्र रहाटे है। घटना की सूचना आरोपी के पड़ोसी ने दी। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे रहाटे को उसके कमरे में मुर्गी के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते देखा और उसे मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया। बाद में शिकायतकर्ता के बेटे ने बताया कि आरोपी ने 2021 से कई बार उसे अश्लील वीडियो दिखाए थे और किसी को बताने पर धमकी दी थी।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र रहाटे को पूछताछ के लिए बुलाया और जांच के बाद गिरफ्तारी कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पशु क्रूरता के पक्ष की भी जांच चल रही है क्योंकि पशु के साथ अभद्र व्यवहार पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का उल्लंघन है और आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त आरोप लगाए जा सकते हैं। मुंबई पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है और जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved