मनोरंजन

Mika Singh – KRK विवाद में सोशल मीडिया पर मीका सिंह को मिल रहीं गालियां

मुंबई। कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर वह बॉलीवुड स्टार्स को लेकर विवादित ट्वीट करके नया विवाद खड़ा कर देते हैं. इन दिनों उनकी मीका सिंह (Mika Singh) के साथ चल रही वॉर जबरदस्त चर्चा में है. दोनों एक-दूसरे पर लगातार कटाक्ष कर रहे हैं. इस वॉर ने तब जोर पकड़ लिया जब मीका सिंह ने कमाल आर खान को लेकर एक सॉन्ग ‘कुत्ता’ रिलीज कर दिया. अब मीका को करारा जवाब देते हुए केआरके ने अपना यूट्यूब चैनल खोल लिया है.


दरअसल, मीका सिंह (Mika Singh) के गाने के जवाब में केआरके ने भी मीका सिंह को लेकर यूट्यूब पर एक गाना रिलीज कर दिया. लेकिन, कमाल आर खान के गाने को रिलीज करने के बाद यूट्यूब ने उनका चैनल ब्लॉक कर दिया. हालांकि, कुछ ही घंटों बाद उनका वीडियो यूट्यूब पर वापस आ गया, लेकिन केआरके इस बात से काफी नाराज हो गए. जिसके बाद उन्होंने नए चैनल के जरिए अपनी बात रखना शुरू कर दिया है . अपने नए चैनल की जानकारी उन्होंने खुद दी है. ट्विटर पर चैनल का लिंक शेयर करते हुए कमाल ने लिखा है कि मित्रों, ये मेरा नया यूट्यूब चैनल है, अब यहां पर फुल धमाल होगा. मीका के बेशर्म चमचे.


अपने इस नए वीडियो में कमाल (KRK YouTube Channel) ने मीका के साथ ही बिंदू दारा सिंह, सिंगर तोशी,अली कुली मिर्जा, रघु पर कई तरफ के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही इन चारों को मीका का दलाल बताया है. वीडियो में केआरके ने अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है. ऐसे में साफ है कि केआरके ने मीका के साथ साथ इन चार और लोगों से पंगा ले लिया है. देखना होगा कि इन चार लोगों का इस पर क्या रिएक्शन होता है.

बता दें, लंबे समय से केआरके और मीका सिंह के बीच सोशल मीडिया पर विवाद जारी है. जिसे लेकर लोग एंटरटेन भी हो रहे हैं. बता दें, गाना रिलीज होने के बाद केआरके के चैनल को यूट्यूब ने 1 हफ्ते के लिए बैन कर दिया था, जिसके बाद केआरके ने ट्वीट (Tweet) कर अपना गुस्सा जाहिर किया था और यूट्यूब (youtube) की पॉलिसी पर भी सवाल खड़े किए थे.

Share:

Next Post

विज्ञापन में छपी Maneka Gandhi की फोटो देख फिदा हो गए थे संजय गांधी, मां ने रातों-रात हटवा दिये थे पोस्टर

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार यानी गांधी फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं बीजेपी सांसद मेनका गांधी (BJP MP Maneka Gandhi) का विवादों से पुराना नाता है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बहू होने के बावजूद विपक्षी दल भाजपा में शामिल होने वालीं मेनका गांधी इन दिनों पशु चिकित्सक से […]