img-fluid

Mika Singh ने बताया क्यों होती है Badshah से जलन, बताई ये तीन वजह

September 19, 2021

नई दिल्ली । गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने ‘जी कॉमेडी शो’ (Zee Comedy Show) के स्पेशल गेस्ट बादशाह (Badshah) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कुछ दिलचस्प खुलासे किए हैं. ‘बाबा की दरबार’ एक्ट के दौरान, संकेत भोसले ने चैट शो के एंकर के रूप में संजय दत्त की भूमिका निभाई. इस बीच उन्होंने शो के जज मीका से पूछा वह क्या तीन चीजें हैं जिनके कारण वह बादशाह से जलते करते हैं?

मीका ने बताईं ये बातें
इसके जवाब में मीका सिंह (Mika Singh) ने मजाक में कहा, ‘सबसे पहले, मुझे इस बात से जलन होती है कि उनका हर गाना बहुत हिट हो जाता है. दूसरा, वह 6 फीट लंबा है, जिससे मुझे और भी जलन होती है. अंत में, मैं इसका हिस्सा रहा हूं. पिछले दो दशकों से मनोरंजन उद्योग और मैं 100 किमी/घंटा की गति से दौड़ रहा था. दूसरी ओर, बादशाह 200 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ा और मुझे पछाड़ दिया. मैंने बहुत मेहनत की है, पंजाब से आया यहां और उन्होंने एक दिन आकर पदभार संभाला. इसलिए मुझे बादशाह से बहुत जलन होती है.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)


बादशाह ने दिया ये रिएक्शन
मीका की बात पर रिएक्शन देते हुए, बादशाह ने कहा, ‘यह सच नहीं है, मीका पाजी राजा हैं. हालांकि, यह कहते हुए कि, एक बच्चे के रूप में, मैं एक हमर खरीदने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता था, लेकिन मीका जी ने इसे पहले खरीदा. साथ ही, मैं ‘समथिंग’ जैसा गाना गाना चाहता था, लेकिन उन्होंने इसे गाया है. इसी बात से मुझे मीका सिंह से जलन होती है.’

लोगों ने लगाए ठहाके
जहां मीका और बादशाह ने इस तरह एक-दूसरे के बारे में खुलासे किए और म्यूजिकल पफॉर्मेंस भी दी. लेकिन इस सबसे अलग यहां दोनों कलाकारों के कॉमिक एक्टर का हर कोई दीवाना हो गया. बता दें कि ‘जी कॉमेडी शो’ जी टीवी पर प्रसारित होता है.

Share:

  • IPL 2021: Mumbai-CSK मैच से पहले सहवाग की भविष्यवाणी, कहा- यह टीम जीतेगी IPL खिताब

    Sun Sep 19 , 2021
    नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। सीजन के दूसरे सत्र का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Chennai Super Kings and Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। कोरोना (Corona) विस्फोट की वजह से पहले सत्र को 29 मैच खेले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved