img-fluid

गौरी से घर डिजाइन करवाना चाहते थे मीका, शाहरुख बोले- लूट लेगी..

March 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) एक नामचीन इंटीरियर डिजाइनर हैं। गौरी खान ने अनन्या पांडे (Gauri Khan Ananya Pandey) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) समेत इंडस्ट्री के कई दिग्गज सेलेब्रिटीज का घर भी डिजाइन किया है। इस लिस्ट में स्टार प्लेबैक सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) का भी नाम शुमार है। एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने बताया कि कैसे उनका घर भी गौरी ने डिजाइन किया था और इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कई मजेदार चीजें हुई थीं जो हमेशा के लिए यादगार हो गईं। मीका ने बताया कि कैसे जब उन्होंने शाहरुख से कहा कि वह गौरी से उनके घर का इंटीरियर कराने के लिए बात करें तो वह उलटा उन्हें मना करने लगे।

शाहरुख खान बोले- बहुत लूटेगी यार
मीका सिंह ने बातचीत में कहा कि शाहरुख खान बहुत नेकदिल इंसान हैं और उनके बहुत अच्छे दोस्त भी। मीका सिंह ने इंटरव्यू में कहा, “वह मेरे भाई जैसे हैं। मैंने उनके लिए बहुत कम गाने गाए हैं, लेकिन फिर भी वह मुझे बहुत प्यार करते हैं।” मीका ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान से कहा कि वह उनकी तरफ से गौरी भाभी से बात करें कि वह उनके घर का इंटीरियर कर देंगी? शाहरुख खान का जवाब वैसा ही था जैसा उनकी तरफ से आने की उम्मीद की जा सकती है। शाहरुख ने कहा, “नहीं यार, बहुत लूटेगी.. बहुत महंगा करेगी।” मीका ने कहा कि आप जान बूझकर डरा रहे हो मुझे?


 

View this post on Instagram

 

A post shared by IIFA Awards (@iifa)


गौरी खान ने रखी थी बस एक शर्त
जब मीका सिंह ने कहा कि ‘पाजी प्लीज’ तो शाहरुख बोले- तू खुद बात कर। मीका सिंह ने बताया कि जब उनकी गौरी से बात हुई तो उनकी टीम घर पर चीजें चेक करने आई, और फिर गौरी ने अपनी डिमांड्स मीका के सामने रखीं। मीका ने बताया, “गौरी मैम की सिर्फ एक शर्त थी कि मैं जो कुछ भी करूंगी, तुम मुझसे सवाल नहीं करोगे। जैसे मैं घर में आमतौर पर हरा रंग नहीं करवाता हूं, मैं बस बिंज कलर रखता हूं। मेरा पूरा घर ब्राउन या बिंज कलर में है। लेकिन घर के मिडिल पोर्शन में उन्होंने ग्रीन कलर जोड़ा है।”

रिनोवेट होना है शाहरुख खान का घर
मीका सिंह ने बताया कि गौरी को यह काम निपटाने में तकरीबन 2 साल का वक्त लगा और उन्होंने इस बीच उनसे कोई सवाल नहीं किया। मैं तब भी नहीं आया जब वह काम कर रही थीं, लेकिन आप मेरे सब्र का नतीजा देख सकते हैं। तो फिर एक बार, “थैंक्यू गौरी भाभी मुझे इतना खूबसूरत घर बनाकर देने के लिए।” बता दें कि गौरी खान और शाहरुख खान जल्द ही अपने बांद्रा वाले घर से शिफ्ट करने वाले हैं। दरअसल मन्नत का रिनोवेशन होना है और खान परिवार इस दौरान बांद्रा के पाली हिल में शिफ्ट करेगा।

Share:

  • इस्राइल के प्रस्ताव को हमास ने किया खारिज, जानें क्या है मामला

    Sun Mar 2 , 2025
    काहिरा. गाजा (Gaza) में इस्राइल (Israel) -हमास (Hamas) युद्ध विराम (ceasefire) के दूसरे चरण को लेकर चल रही वार्ता के बीच इस्राइल ने अमेरिका (America) के प्रस्ताव का समर्थन किया है। प्रस्ताव के मुताबिक इस्राइल चाहता है कि गाजा में संघर्ष विराम के पहले चरण को रमजान और पासओवर तक बढ़ा दिया जाए। जबकि हमास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved