
जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत गोपाल बाग में एक व्यापारी के सूने घर पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के जेवर व नगदी पार कर दी। जिस वक्त वारदात हुई, उस दौरान व्यापारी व उनका परिवार इलाहाबाद गया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरा मुआयना करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी पतासाजी शुरु कर दी है।
कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि गोपाल बाग निवासी अखिलेश अग्रवाल सुपारी का व्यवसाय करते है। विगत दिनों वह अपने पूरे परिवार के साथ इलाहाबाद गये हुए थे। बीती रात वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर पूरी सामग्री बिखरी पड़ी थी। आलमारी के लॉक खुले हुए थे। जिनमें रखे सोने-चांदी के जेवर व करीब पांच लाख रुपये की नगदी गायब थी। पीडि़त ने कौन से कौन से जेवर चोरी गये है, इसकी सूची बाद में देने की बात कहीं है। बहरहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved