img-fluid

Harvester में पीछे से घुसा मिनी-ट्रक, एक की मौत

March 30, 2021
जबलपुर। माढ़ोताल  थानांतर्गत कटंगी-पाटन बायपास रोड (Katangi-Patan Bypass Road under Madhotala) पर मंगलवार सुबह मिनीट्रक अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर (Harvester) से टकरा गया, पीछे से टकराए मिनीट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।


माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पाण्डेय (Madhotala Police Station Incharge Reena Pandey) ने बताया कि सुबह हार्वेस्टर का चालक कटंगी से पाटन बायपास होते हुए कटनी जाने के लिए निकला, जब वह पाटन बायपास से कुछ ही आगे बढ़ा, तभी पीछे से आ रहा मिनीट्रक क्रमांक एम पी 09 जीएफ 8523 अनियंत्रित होकर टकरा गया, भिड़ंत इतनी जोरों से हुई कि मिनीट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मिनीट्रक में सवार युवक 40 वर्षीय जादू निवासी धार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं क्लीनर राकेश काची निवासी करेली के शरीर पर गंभीर चोटें आई। वाहन चालक निजाम खान वाहन छोडकर फरार ही गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला.वहीं पुलिस ने वाहन चालक पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया।

 

Share:

  • दमोह उपचुनाव के लिए BJP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी

    Tue Mar 30 , 2021
    भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दमोह विधानसभा उपचुनाव (Damoh Assembly By-election) हेतु स्टार प्रचारकों की सूची जारी (List of star campaigners released) कर दी है। इस सूची में पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved