
इन्दौर। सर्द हवाओं के बीच आज सुबह दशहरा मैदान से निकली मैराथन में युवाओं का जोश तो देखते ही बन रहा था। शहर के नेताओं ने भी अपनी भागीदारी उसी उत्साह से दिखाई। पश्चिमी इंदौर का सबसे बड़ा इवेंट कही जा रही आज सुबह की मैराथन में युवाओं सी ही ऊर्जा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी दौड़ लगाई, वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऑनलाइन जुड़कर दौड़ने वालों का उत्साह बढ़ाया।
स्वच्छ से स्वस्थ इंदौर की ओर : ‘वन इंदौर-रन इंदौरÓ मैराथन का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ किया गया कि सफाई में अव्वल इंदौर अब स्वास्थ्य और फिटनेस में भी आगे ही होगा। ‘रन विद मेयरÓ में वंदे मातरम् के गान के बाद मंच से अतिथियों ने मैराथन में भाग लेने वालों को सेहतमंद रहने, नशे से दूर रहने और यातायात सुधार में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई।

इसके बाद मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 3 किमी, 5 किमी और 7 किमी की इस तीन कैटेगरी में हुई मैराथन में बच्चों, युवाओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, खेल प्रेमियों और शहर डॉक्टर, वकील, सीए, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यह मैराथन एकता और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक है। शहर के जागरूक नागरिकों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है। आज यहां आए प्रतिभागियों की संख्या इंदौर के फिटनेस की पहचान बता रही है।
इंदौर सबसे अलग ही करता है
सुबह इस मैराथन के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री वर्चुअली रूप से जुड़े। उन्होंने युवाओं की बड़ी तादात देखकर कहा कि ऐसा लग रहा है, जैसे मैं वहीं आप सभी के बीच हूं। उन्होंने इंदौर के लिए कहा कि ये शहर जो करता है, सबसे अलग ही करता है।
इंदौर हर क्षेत्र में नंबर वन- कैलाश विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में देश-दुनिया में अग्रणी बन रहा है। देश और शहर सरकार से नहीं, जनता के सहयोग से चलता है। हम आपके प्रतिनिधि हैं। यह स्वच्छ शहर इंदौर की जनता के सहयोग से ही नंबर वन शहर है। मैराथन में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक मधु वर्मा, पद्मश्री सतेंद्र लोहिया, टीनू जैन, मोहित यादव, एमआईसी सदस्य अश्विनी शुक्ला, अभिषेक शर्मा बबलू, कमल वाघेला, योगेश गेंदर, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, निगम आयुक्त दिलीप यादव, डीसीपी यातायात आनंद कलादगी सहित अन्य भी शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved