img-fluid

दिग्विजय सिंह के कांवड़ यात्रा पर किए पोस्ट पर मंत्री सारंग ने किया पलटवार, दिग्गी को बताया मौलाना

July 16, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh)  के पोस्ट पर सियासी बवाल मच गया। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर कांवड़ यात्रा और नमाज पढ़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया है कि एक देश में दो कानून! अब इसे लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी इस पर भड़क उठी। बीजेपी ने दिग्गी को मौलाना और जाकिर नायक का दोस्त बताया हैं।

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह व एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने दो तस्वीर शेयर किया है। जिसमें कांवड़ यात्रा को सड़क पर दिखाया गया है, दूसरी तस्वीर में नमाज अदा करते हुए लोग नजर आ रहे हैं। वहीं दिग्गी ने सवाल उठाते हुए लिखा कि ‘एक देश, दो कानून?’।

दिग्विजय सिंह के पोस्ट पर बीजेपी ने हमला बोला हैं। मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते हैं, वो कांवड़ यात्रा को भी विवादास्पद करना चाहते हैं। जाकिर नायक का महिमामंडन करने वाले, आंतकियों को संरक्षण देने की बात करने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाले दिग्विजय सिंह से कुछ और अपेक्षित नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


दिग्विजय सिंह हर समय हिंदू धर्म, हिंदू साधु-संतों और हिंदू त्यौहारों का अपमान करते आये हैं, इसीलिये उन्हें मौलाना दिग्विजय सिंह कहा जाता है। भगवा आतंकवाद जैसे शब्दों की इजाद कर उन्होंने सनातन को बदनाम करने का काम किया है। हिंदू और सनातन धर्म के किसी भी त्यौहार पर यदि ऐसे टिप्पणी होगी तो यह सहन नहीं किया जाएगा।

वहीं मंत्री सारंग ने दिग्विजय सिंह से मांफी मांगने को कहा है। भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि जाकिर नायक के खास मित्र से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। दिग्विजय सिंह के करीबी नेता ने स्लीपर सेल को लेकर बयान दिया था। स्लीपर सेल का मतलब ये नहीं होता कोई बम फोड़े इस तरह का माहौल तैयार करने वाले लोग भी समाज होते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह जब भी जहर उगलते हैं और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। हनुमान चालीसा पढ़ें या नमाज पढ़ें लेकिन जो यातायात प्रभावित करेगा उस पर कार्रवाई होगी। उत्पात मचाने पर कांवड़ियों पर भी लाठीचार्ज हुआ है, वो चित्र क्यों नहीं मिला सिर्फ नमाज वाला मिला। देश बदनाम करना समाज में आग लगाना ये दिग्विजय सिंह का काम है।

दिग्विजय सिंह के कांवड़ियों के पोस्ट पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का मतलब सीधा-सीधा है बाबा साहब का संविधान है वह सब पर लागू होता है। यह सब चीज प्रशासन समझाइश से सुलझाई जा सकती हैं, लेकिन लठ्ठ चलाने और लोगों को प्रताड़ित करने की जरूरत नहीं होती है।

टीवी पर देखा कि कांवड़ यात्रा के बीच अगर गाड़ी वाले फंस गए तो उनकी गाड़ी तोड़ दी गई। यह सब चीज यह नहीं होना चाहिए। बाबा साहब का एक कानून है सबके साथ एक जैसा बर्ताव होना चाहिए। यह उनका मंतव्य है, कांवड़ियों ने गाड़ियां तोड़ी पुलिस खड़ी खड़ी देख रही है, यह स्थिति नहीं होनी चाहिए।

Share:

  • इजरायल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय पर किया ड्रोन हमला, बेसमेंट में छिपे अधिकारी

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में कई मोर्चों पर युद्ध छिड़ा हुआ है जिसमें लगभग हर मोर्चे पर इजरायल (Israel) की संलिप्तता दिख रही है. ताजा हालात ये हैं कि इजरायल ने सीरिया में भी हमले तेज कर दिए हैं. इजरायल की सेना आईडीएफ (Israeli Defense Forces) ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सीरियाई रक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved