
इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के कट्टर समर्थक और एमआईसी सदस्य मनीष मामा ने कांग्रेस नेताओं की कथित “अशोभनीय भाषा” पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा को आड़े हाथों लिया और उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देने की चेतावनी दी है।
सज्जन वर्मा पर सीधा हमला
एमआईसी सदस्य मनीष मामा ने सज्जन सिंह वर्मा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा: “सज्जन वर्मा जी, आपका नाम जिसने भी रखा गलत रखा। आप व्यवहार और भाषा में सबसे गंदे व्यक्ति हैं। इसीलिए कांग्रेस ने आपको नकार दिया। आपको जनता ने भी क्षेत्र से नकार दिया और आपने बीजेपी में आने की पूरी कोशिश की, लेकिन बीजेपी ने भी आपको नकार दिया।”
उन्होंने वर्मा को चेतावनी देते हुए कहा, “इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग ठीक नहीं है। कैलाश विजयवर्गीय जी जहां जाते हैं, वहां जीत का परचम लहराते हैं। क्षेत्र ही नहीं, जिस प्रदेश में जिम्मेदारी मिलती है, उस प्रदेश में परचम लहराते हैं। आप जिस भाषा में बात करोगे, हम उसी भाषा में आपको जवाब देंगे।”
जीतू पटवारी को भी चेतावनी
मनीष मामा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी कड़ा संदेश देते हुए कहा, “प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, आप भी सुन लो। ये भाषा आपको भी शोभा नहीं देती है। आप जिस भाषा में बात करेंगे, हम उसी भाषा में बात करेंगे। अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, बस!”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved