राजगढ़। जिले के करनवास थाना क्षेत्र (karanwas police station area) के ग्राम सैलापानी (Village Sailapani) में रहने वाली नाबालिग किशोरी स्कूल (minor teen school) से बिना बताए गायब हो गई। परिजनों ने तलाश किया और नहीं मिलने पर गांव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने बुधवार को अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
थाना प्रभारी अजय यादव के अनुसार ग्राम सैलापानी निवासी किशोरी के परिजनों ने बताया कि बीते रोज बच्ची करनवास स्थित हायर सैकेण्ड्री स्कूल में पढ़ने गई थी, तभी बिना बताए कहीं चली गई। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने प्रकरण दर्ज कराया। परिजनों ने जीवन यादव निवासी सिंदूरिया हाल करनवास पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की शंका जाहिर की। पुलिस ने संदेही के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved