img-fluid

3 Idiots की शूटिंग के बाद डिप्रेशन में चले गए थे ‘मिर्जापुर के गुड्डू भईया’, जानिए वजह

June 25, 2021

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसका दूसरा सीजन लाया गया और गुड्डू भईया (Guddu Bhaiya) का उनका किरदार हर घर में लोकप्रिय हो गया. तमाम फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके अली फजल (Ali Fazal) के बारे में कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) से की थी.

आमिर की फिल्म से किया डेब्यू
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आमिर खान (Aamir Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और आर. माधवन (R.Madhavan) स्टारर फिल्म 3 इडियट्स (3 Idiots) में आखिर अली फजल (Ali Fazal) कहां थे तो आपको बता दें कि फिल्म में अली का बहुत छोटा सा रोल था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत इस ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म में एक छोटा सा रोल करके की थी. इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद अली डिप्रेशन में भी चले गए थे.


अली फजल ने किया था ये सीन
हाल ही में पीपिंग मून के साथ इंटरव्यू में अली फजल (Ali Fazal) ने बताया कि उस डिप्रेशन से निकल पाना एक चैलेंज था. फिल्म में उनके किरदार का नाम जॉय लोबो था जो कि एग्जाम की डेडलाइन मिस हो जाने के चलते डिप्रेशन में चला जाता है और फिर सुसाइड का कदम उठा लेता है. अली रियल लाइफ में भी तब कॉलेज स्टूडेंट थे और सेकेंड ईयर में पढ़ रहे थे.

खुद को चोट पहुंचाने लगे स्टूटेंट्स
अली (Ali Fazal) ने बताया, ‘जानते हैं क्या हुआ था? अचानक से ऐसी खबरें आने लगीं कि कॉलेज के स्टूडेंट खुद को चोट पहुंचाने लगे हैं. मेरे पास न्यूज चैनलों के फोन आने लगे कि आपने ऐसा रोल किया है और अब लोग ऐसा ही कर रहे हैं. मैं उस समय बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा था.’ अली ने बताया कि उन्होंने डिप्रेशन से बाहर आने के लिए डॉक्टरों की भी मदद ली थी.

Share:

  • इस बार डेढ़ लाख Gambusia Fish छोडऩे की तैयारी

    Fri Jun 25 , 2021
    मलेरिया को लक्ष्य से 5 साल पहले जिले से खत्म करने का दावा उज्जैन। मलेरिया के दो नए मामले सामने आने के बाद मलेरिया विभाग ने करीब एक महीने बाद पूरे जिले के जलाशयों में डेढ़ लाख के लगभग गंबूशिया मछली छोडऩे की तैयारी की है। मछली की यह प्रजाति पानी में पनपने वाले मलेरिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved