img-fluid

विधायक रमेश मेंदोला ने की ‘सावरकर’ को भारत रत्न देने की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र

December 16, 2024


इंदौर। इंदौर की 2 नंबर विधानसभा से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला समय-समय पर मांग करते हैं और अपनी बातों को सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते भी हैं. एक बार फिर रमेश मेंदोला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है. वहीं इस पत्र में मेंदोला ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है. बता दें की संसद में राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की थी.

विधायक रमेश मेंदोला ने पीएम मोदी को पत्र लिखने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट किया है. रमेश मेंदोला ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए लिखा है कि स्वतंत्रता के लिए सावरकर के अथक संघर्ष और उनके विराट व्यक्तित्व का सम्मान करते हुए लोकसभा में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दादी इंदिरा फिरोज गांधी ने प्रधानमंत्री के रूप में 1970 में वीर सावरकर पर एक डाक टिकट निकाला था.


उनके प्रधानमंत्री रहते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 1983 में वीर सावरकर जी की जीवनी पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई थी, ताकि देश के युवा उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ले सकें. वहीं वीर सावरकर के स्मारक के लिए आर्थिक सहायता देते हुए लिखे पत्र में श्रीमती इंदिरा फिरोज गांधी ने उन्हें भारत का महान सपूत बताया था. यहीं नहीं लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा वीर सावरकर की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशन भी स्वीकृत की गई थी. इन बातों को देखते हुए मेरी मांग है कि सावरकर जी को भारत रत्न से अलंकृत किया जाना चाहिए.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति लाए अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने राहुल और प्रियंका गांधी से पूछा है कि आखिर दोनों भाई-बहन और उनकी पार्टी जाट समाज से नफ़रत क्यों करती है? एक्स पर उन्होंने दो ट्वीट कर राहुल और प्रियंका से पूछा है कि एक सामान्य जाट किसान परिवार से निकले माननीय जगदीप धनखड़ जी का उप राष्ट्रपति पद पर पहुंचना गांधी परिवार को हजम क्यों नहीं हो रहा? क्यों राहुल गांधी बार-बार उन्हें अपमानित करने की कोशिश करते हैं?. विधायक रमेश मेंदोला ने लिखा कि क्या जॉर्ज सोरेस से मिलकर गांधी परिवार भारत के लोकतंत्र से लड़ाई लड़ेगा?

Share:

  • हम संविधान की भावना के अनुरुप भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता पुष्ट करें - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Mon Dec 16 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि हम संविधान की भावना के अनुरुप (In accordance with the spirit of the Constitution) भारत के निर्माण के लिए (To building India) अपनी प्रतिबद्धता पुष्ट करें (Let us Reaffirm our Commitment) । भारतीय संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved