
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam Madhya Pradesh) में बकरा चोरी के आरोप (goat theft) में भीड़ द्वारा दो युवकों को बुरी तरह पीटने का मामला(case of beating two youths) सामने आया है. भीड़ ने पहले तो युवकों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हे खंबे से बांध दिया. अब इसका वीडियो (Video Viral) सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने फिलहाल पिटने वाले युवकों के खिलाफ बकरा चोरी(goat theft ) का मामला दर्ज (FIR) कर लिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved