
नई दिल्ली। जहा सब कुछ महंगा होतो जा रहा है वही अब खबरे आ रही है कि मोबाइल का बिल भी बढ़ने वाला है। भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने संकेत दिया कि अगले 6 महीने में मोबाइस सर्विसेज महंगी होने जा रहे हैं। उनका कहना है कि कम दामों पर डेटा देना टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए महंगा पड़ रहा है। सोमवार को एक इवेंट में उन्होंने कहा, “आप हर महीने 1.6 GB डेटा पर ज़्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहिए। हम अमेरिका या यूरोप की तरह 50 से 60 डॉलर की मांग नहीं कर रहे हैं, लेकिन निश्चित रूप से 16 GB डेटा के लिए 2 डॉलर पर्याप्त नहीं है। मित्तल ने यह भी कहा कि उम्मीद है कि डिजिटल कॉन्टेन्ट कंज्म्पशन के लिए अगले 6 महीने में औसतन प्रति यूजर रेवेन्यू 200 रुपये से ज्यादा हो सकता है।”
लोवर एंड 100 रुपये का होगा और पर्याप्त डेटा भी उपलब्ध होगा, लेकिन अगर टीवी देखने, फिल्में देखने, एंटरटेनमेंट या अन्य स्पेशल सर्विस नेटवर्क्स के लिए आपको ज्यादा खर्च करना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved