img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप के कमान संभालते ही घबराए मोहम्मद यूनुस, भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले से की मुलाकात

January 30, 2025

नई दिल्‍ली । बुधवार को ओपन सोसाइटी फाउंडेशंस के लीडर और भारत (India) के खिलाफ साजिश रचने वाले जॉर्ज सोरेस (George Soares) के बेटे एलेक्स सोरेस (Alex Soares) ने शेख हसीना के बाद बांगलादेश (Bangladesh) की सरकार चला रहे प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) से मुलाकात की। बांग्लादेश ने तो इस मुलाकात का मकसद बांगलादेश के आर्थिक पुनर्निर्माण, काला धन का पता लगाने और उसे वापस लाना बताया है, लेकिन हकीकत कुछ और है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभालने के बाद एक बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा है कि वह हर फंडिंग की जांच कराएंगे। उनकी यह घोषणा यूनुस की परेशानी बढ़ा सकती है।

आपको बता दें कि अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने अपनी क्षमता का दुरुपयोग करते हुए 13 मिलियन डॉलर से अधिक के अनुदान मोहम्मद युनुस को दिए थे। यह राशि अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) द्वारा 18 अलग-अलग लेन-देन के माध्यम से यूनुस को आवंटित की गई थी। दस्तावेजों से यह भी संकेत मिला है कि हिलेरी क्लिंटन ने बांगलादेश सरकार पर यूनुस के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार जांच को रोकने का दबाव डाला था।

यूनुस क्लिंटन परिवार के करीबी मित्र रहे हैं। उन्होंने क्लिंटन फाउंडेशन को महत्वपूर्ण दान भी किया था। वह क्लिंटन के साथ संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल पाए गए थे। मोहम्मद युनुस ने विभिन्न विदेशी बैंकों में अपनी संपत्तियों में से 300,000 डॉलर का योगदान दिया था, लेकिन यह घोषणा क्लिंटन फाउंडेशन की वेबसाइट से रहस्यमय तरीके से हटा दी गई है।


जांच के घेरे में यूनुस की बेटी
मोहम्मद युनुस की बेटी मोनिका यूनुस अमेरिका में रहती हैं। यूनुस की बेटी ट्रंप के नए प्रशासन द्वारा जांच के दायरे में आ सकती हैं। यूनुस खुद ट्रंप के आलोचक रहे हैं। वह अब अपनी क्लिंटन परिवार से जुड़ी संबंधों के कारण कई जांच का सामना कर सकते हैं। उन पर आरोप है कि उनके क्लिंटन परिवार से घनिष्ठ संबंधों ने उनकी बेटी मोनिका को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन में एक प्रमुख भूमिका दिलाने में मदद की।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद बांग्लादेश की सरकार को दी जाने वाली सहायता रोक दी है। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि ट्रंप निजी तौर पर जॉर्ज सोरेस और जो बाइडेन के प्रशासन से जुड़े लोगों को पसंद नहीं करते हैं। उनमें मोहम्मद यूनुस की बेटी का भी नाम शामिल हैं। ट्रंप ने सरकार की कमान संभालते ही अमेरिकी सरकार के भीतर काम कर रहे जॉर्ज सोरोस के इकोसिस्टम को पूरी तरह से ध्वस्त करने का मन बना लिया है।

Share:

  • MP: 7 दिन से गायब ग्वालियर के 4 युवक स्कैमर्स को बेच रहे थे अकाउंट, हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में मिले

    Thu Jan 30 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) से चार युवक (Four young men) करीब सात दिन पहले गायब हो गए। पुलिस उन्हें ढूंढ निकालने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच उन्हें पता चला की चारों हरियाणा की पलवल पुलिस (Palwal Police of Haryana) की गिरफ्त (All four arrested) में है। चार युवकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved