
इंदौर। मोहित (Mohit) का मोह आज संसार से छूट गया। संसार से वैराग्य (Vairagya) की राह पकडऩे वाले आटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Automobile Engineering) 21 वर्षीय मोहित शाह का दीक्षा महोत्सव (Diksha Mahotsav) का वरघोड़ा ( Varghoda) आज निकला, जिसमें अपने जीवन में काम आने वाली वस्तुओं को उन्होंने लुटाया।
महोत्सव बास्केटबाल कांप्लेक्स में होगा। वल्लभ नगर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में मंगलवार को स्वजन व समाजजन ने रस्में निभाकर मोहित को आशीष प्रदान किया। महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक ललित जैन, प्रभारी प्रीतेश ओस्तवाल व दिलसुखराज कटारिया ने बताया कि वर्षीदान के वरघोड़े में कई साधु-साध्वी के साथ समाज के लोग सहित विश्वरत्न सागर महाराज व मतिचंद्र सागर महाराज भी शामिल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved