img-fluid

चंडीगढ की महिला वकील से भी मोहसिन ने पिस्टल दिलवाने के एवज में लिए दो लाख

May 31, 2025

इंदौर। जिम ट्रेनर (Gym Trainer) मोहसिन (Mohsin) के खिलाफ अब आठवीं एफआईआर (FIR) की तैयारी है। चंडीगढ़ (Chandigarh) की एक महिला वकील (woman lawyer) के साथ भी उसने पिस्टल दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी। वह उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने इंदौर आ रही है। उसने हिंदू संगठन के लोगों से संपर्क किया है।



जिम की आड़ में लव जिहाद का रैकेट चलाने वाला ड्रीम ओलंपिक एकेडमी का संचालक मोहसिन खान पुलिस रिमांड पर चल रहा है। उसके खिलाफ लव जिहाद और पिस्टल के नाम पर धोखाधड़ी के अब तक 7 केस दर्ज हो चुके है। कल ही मीना ओमटे नाम महिला ने पिस्टल दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी का केस दर्ज करवाया है। हिंदू संगठन के अनिल पाटिल ने बताया कि मामले का खुलासा होने पर चंडीगढ की एक महिला हाईकोर्ट वकील ने उनसे संपर्क किया है। उसने बताया कि 2020 में उससे भी मोहसिन ने पिस्टल दिलवाने के नाम पर दो लाख रुपए ले लिए थे। उसने उसकी एकेडमी में ताला लगवा दिया था, लेकिन मोहसिन के मकान मालिक ने समझौता करवा दिया था कि वह धीरे-धीरे पैसे दे देगा, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। इसके चलते उसने कल संपर्क किया है और कहा कि एक दो दिन में वह भी उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए इंदौर आ रही है। पाटिल का कहना है कि मोहसिन गिरोह ने एक दर्जन लोगों से पिस्टल के नाम पर ठगी की है। अब लोग सामने आकर उसकी शिकायत कर रहे हैं।

Share:

  • MP : भारत की मातृ शक्ति को प्रणाम, भोपाल में दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन कर बोले मोदी

    Sat May 31 , 2025
    भोपाल. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भोपाल (Bhopal) के दौरे पर हैं. वह लोकमाता (Lokmata) देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilyabai) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. यह आयोजन जंबूरी मैदान में हो रहा है, जहां से प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश दे रहे हैं. पीएम मोदी ने जंबूरी मैदान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved