भोपाल. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भोपाल (Bhopal) के दौरे पर हैं. वह लोकमाता (Lokmata) देवी अहिल्याबाई (Devi Ahilyabai) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं. यह आयोजन जंबूरी मैदान में हो रहा है, जहां से प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश दे रहे हैं. पीएम मोदी ने जंबूरी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री के दौरे से जुड़े सभी अपडेट्स आप यहां देख सकते हैं:
जंबूरी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर… ये नाम सुनते ही मन में श्रद्धा का भाव उमड़ पड़ता है. उनके महान व्यक्तित्व के बारे में बोलने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. देवी अहिल्याबाई प्रतीक हैं कि जब इच्छाशक्ति होती है, दृढ़ प्रतिज्ञा होती है तो परिस्थितियां कितनी ही विपरीत क्यों ना हों, परिणाम लाकर दिखाया जा सकता है.’
पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण पर लगी प्रदर्शनी को भी बारीकी से देखा और वहां मौजूद महिलाओं से भी बात की.
भोपाल पहुंचने पर पीएम मोदी ने एक रोड शो किया, जिसमें उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ गाड़ी पर सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे. रोड शो का समापन जंबूरी मैदान में हुआ जहां से प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे.
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश दौरा महारानी अहिल्याबाई को समर्पित है और महारानी अहिल्याबाई के माध्यम से हम महिला सशक्तिकरण के अपने संकल्प को पूरा करना चाहते हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि वह महारानी अहिल्याबाई के दिखाए रास्ते पर अपना प्रशासन चला रहे हैं.’
महिलाओं के हाथ में आयोजन की पूरी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश देंगे. आयोजन की पूरी जिम्मेदारी महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथों में सौंपी गई है. सुरक्षा, मंच संचालन, साइट मैनेजमेंट से लेकर हेलीपैड और कारकेट तक हर स्तर पर महिलाओं को जिम्मेदारी दी गई है.
सिंदूर कलर की साड़ियों में महिलाएं करेंगी पीएम का स्वागत
दतिया से पहले विमान को महिला पायलट ही उड़ाएगी, जो इस आयोजन में नारी शक्ति के प्रभावशाली प्रतिनिधित्व का प्रतीक बनेगी. वहीं, इंदौर में मेट्रो की पहली ट्रिप में महिलाएं ही सवार होंगी. सिंदूर कलर की साड़ियों में 15,000 महिलाएं पीएम मोदी का खास स्वागत करेंगी.
पूरे शहर में लगे ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स
पीएम मोदी का यह अनोखा स्वागत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रति आभार जताने के लिए किया जाएगा. इस पूरे कार्यक्रम में महिला शक्ति का संदेश देने के लिए बीजेपी का महिला नेतृत्व भी मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला महिला सम्मेलन है जिसके जरिए बड़ा संदेश दिया जाएगा. पूरे भोपाल में ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं.
MP को ये सौगातें देंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे. 300 रुपये के सिक्के पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र होगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे.
प्रधानमंत्री उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से संबंधित क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक के घाट निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे. नदियों के जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए बैराज, स्टॉप डैम और वेंटेड कॉजवे जैसी संरचनाएं भी बनाई जाएंगी.
अंतिम छोर तक हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे, जिससे विंध्य क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए नए अवसर खुलेंगे.
शहरों में यात्रा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ रुपये से अधिक की पहली किस्त भी जारी की जाएगी. ये भवन ग्राम पंचायतों को स्थायी बुनियादी ढांचा देंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved