भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बाजारों में हो रही धनवर्षा

  • धनतेरस पर हो रही जमकर खरीदारी, सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामग्रियों को लोग खरीद रहे

भोपाल। इस बार देश में दो दिन धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है। पहले दिन शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देशभर में जमकर खरीदारी की गई। आज भी धनतेरस होने के कारण खरीदारी हो रही है। धनतेरस के पहले दिन शनिवार को शहर के बाजारों में धन वर्षा हुई। इससे बाजार खिलखिला उठे। चौक, न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर सहित सभी छोटे-बड़े बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही। शहरवासियों ने सोना-चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, गाडिय़ों सहित इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स वस्तुओं सहित अन्य जरूरी सामान की शुभ मुहूर्त में खरीदारी की। इस बार धनतेरस दो दिन की होने से आज भी खरीदारी हो रही है। विशेष रूप से सराफा, बर्तन, आटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ेगा। धनतेरस के पहले दिन बर्तनों के बाजार चमका। संत हिरदाराम नगर के थोक बर्तन बाजार से लेकर चौक, न्यू मार्केट, कोलार, भेल सहित शहर के फुटकर बर्तनों की करीब तीन हजार दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। दोपहर 12 से शाम चार बजे तक कम भीड़ दिखी। इसके बाद रात 11 बजे तक ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। इससे 80 प्रतिशत कारोबार हुआ। बर्तन के थोक व फुटकर व्यवसायियों ने 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय होने का अनुमान लगाया। दूसरे दिन 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।

मुख्यमंत्री ने न्यू मार्केट से खरीदा चांदी का सिक्का
धनतेरस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार सहित न्यू मार्केट के दर्वेश बर्तन भंडार पहुंचे। उन्होंने यहां तांबे का एक जग खरीदा। वहीं, अग्रवाल ज्वेलर्स से एक चांदी का सिक्का लिया। जिसमें मां लक्ष्मी व गणेशजी छपे हुए हैं। जग व सिक्के के पैसे मुख्यमंत्री ने आनलाइन दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई भी दी।



सराफा और आटोमोबाइल में जमकर खरीदारी
शहर में धनतेरस के पहले दिन एक हजार सराफा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रही। दोपहर 12 बजे तक चौक, न्यू मार्केट, संत हिरदाराम नगर, कोलार, भेल, नर्मदापुरम रोड, अवधपुरी, आनंद नगर, अयोध्या बायपास पर सराफा की दुकानों व शोरूम पर ग्राहक आते रहे। कारोबार 60 करोड़ रुपये पहुंच गया। सोने-चांदी के सिक्के, चांदी की मां लक्ष्मीजी की मूर्तियां, सोने-चांदी के आभूषण खूब बिके। हीरे व कुंदन के आभूषण भी लोगों ने खूब खरीदे। थोक सराफा व्यवसायी नवनीत अग्रवाल ने बताया कि 70 प्रतिशत तक कारोबार हुआ। वहीं, अलग-अलग सराफा व्यवसायियों ने 60 करोड़ रुपये का सराफा कारोबार होने का अनुमान लगाया। धनतेरस के पहले दिन शहर के अलग-अलग 100 दो व चार पहिया वाहन शोरूम से तीन हजार वाहन बिके। इनमें दो हजार दोपहिया और एक हजार चार पहिया वाहन शामिल हैं। शोरूम संचालकों ने वाहनों की चाबी ग्राहकों को सौंपी। भोपाल आटोमोबाइल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि अच्छा कारोबार रहा। धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को दो हजार वाहन बिकने का अनुमान है। कारोबार 80 से 90 प्रतिशत रहा। दीपावली तक वाहनों की बिक्री में अच्छी रहेगी। 60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। धनतेरस पर लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स वस्तुओं की भी खूब खरीदारी की। 70 प्रतिशत तक कारोबार हुआ। फ्रिज, वाशिंग मशीन, टीवी, मोबाइल फोन, लेपटाप आदि वस्तुओं का भी कारोबार अच्छा हुआ। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष संजय वलेचा ने बताया कि न्यू मार्केट में ग्राहकों की भीड़ रही। अच्छी खरीदारी हुई। 40 करोड़ रुपये से अधिक कारोबार हुआ। लोगों ने धनतेरस पर इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स की वस्तुएं खरीदीं।

Share:

Next Post

दिवाली पर प्रदेश में बढ़ सकती है 25 सौ मेगावाट बिजली की मांग

Sun Oct 23 , 2022
विभाग ने की जरुरत पडऩे पर अतिरिक्त रुप से बिजली की व्यवस्था भोपाल। इस बार दीवाली पर्व के अवसर पर करीब प्रदेश में ढाई हजार मेगावाट से अधिक की बिजली की मांग में वृद्वि हो सकती है। यह मांग पांच दिनों तक रहने की संभावना है। इस अनुमान के आधार पर प्रदेश का बिजली विभाग […]