img-fluid

एक माह के भीतर विमान ईंधन में तीसरी बार कटौती, एयरलाइंस कंपनियों को राहत

September 16, 2020

नई दिल्ली। एक एक माह के भीतर विमान ईंधन के दाम में बुधवार को तीसरी बार कटौती की गई है। इससे विमानन सेवा प्रदाता कंपनियों को काफी राहत हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) में देश की सबसे बड़ी तेल परिष्करण और विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज से विमान ईंधन 2,954 रुपये यानी 6.96 प्रतिशत सस्ता होकर 39,492.53 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया। कोलकाता में विमान ईंधन 6.42 प्रतिशत सस्ता होकर 44,049.65 रुपये, मुम्बई में 7.13 प्रतिशत सस्ता होकर 38,870.31 रुपये और चेन्नई में 7.16 प्रतिशत सस्ता होकर 40,254.34 रुपये प्रति किलोलीटर के भाव रहा।

उल्लेखनीय है कि एयरलाइंस के कुल व्यय में 30 से 40 प्रतिशत तक विमान ईंधन के मद में खर्च होता है। कोविड-19 के बीच यात्रियों की ओर से बुकिंग की कम मांंग के बीच ईंधन लागत कम होने से उन्हें बड़ी राहत मिली है। विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े की जाती है। गत 16 अगस्त से लगातार तीसरी बार इसके दाम घटे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था में विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा: शक्ति कांत दास

    Wed Sep 16 , 2020
    मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि केंद्रीय बैंक प्रणाली में तरलता सुनिश्चित करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा। उद्योग निकाय भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित एक आभासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए दास ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved